Gurugram News Network – बेरोजगारी इतनी बढ़ गई है कि अब शातिर ठगों ने इसी बेरोजगारी को अवसर में बदल दिया है। ठगों ने लोगों को रोजगार देने का जाल बिछाते हुए ठगी का नया धंधा शुरू किया है। बेरोजगार लोग नौकरी की लालच में इनके जाल में फंस रहे हैं और अपनी जमा पूंजी गवां रहे हैं। ऐसा ही एक मामला साइबर थाना ईस्ट पुलिस ने दर्ज किया है। जहां एक व्यक्ति को ऑनलाइन जॉब देने के नाम पर 70 लाख रुपए ठग लिए गए। पुलिस मामले की जांच कर ही है।
पुलिस को दी शिकायत में शिकायतकर्ता ने बताया गया है कि 27 फरवरी को उन्हें टेलीग्राम पर अकांक्षा एम नाम की लड़की ने जॉब के लिए मैसेज किया था। बात करने के बाद उसने रवीना कौर और ट्रिप एडवाइजर आरपीआई से टेलीग्राम पर ही बात कराई। इन तीनों ने मिलकर उन्हें एक लिंक भेजा जिस पर रजिस्ट्रेशन करके ऑनलाइन जॉब के लिए आवेदन किए जाने की बात कही।
उन्होंने पुलिस को बताया कि रजिस्ट्रेशन करते हुए तीनों ने उन्हें 1200 रुपए उनके बैंक खाते में भेज दिए। इसके बाद उन्हें रेटिंग का का काम दिया गया। कुछ काम करने के बाद पहले उन्हें रुपए भेजकर विश्वास में लिया गया, लेकिन बाद में टास्क को आगे बढ़ाने की बात कहते हुए उनसे निवेश कराया गया। निवेश की गई राशि को डबल करके वापस दिए जाने की बात कही गई। इसके बाद उनसे करीब 70 लाख रुपए ट्रांसफर करा लिए। रुपए लेने के बाद वापस नहीं आए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।