Gurugram News Network – राजीव चौक पर शुक्रवार दोपहर को एक भयंकर हादसा हो गया। मानेसर से दिल्ली की तरफ जा रहे एक ट्रक का फ्लाईओवर के उपर टायर फट गया। गनीमत यह रही कि इस घटना में मौजूद ड्राइवर व कंडक्टर को मामूली चोटे आई हैं। इस घटना के कारण फ्लाईओवर पर जाम लग गया। देखते ही देखते जाम करीब एक किलोमीटर तक लग गया। ऐसे में रूट डायवर्ट कर कुछ वाहनों को फ्लाईओवर के नीचे से निकाला गया। मौके पर पहुंची ट्रैफिक पुलिस ने कमान संभालते हुए ट्रैफिक को सुचारू किया।
ट्रक ड्राइवर ने बताया कि वह मानेसर से मारुति कंपनी के स्पेयर पार्ट्स लेकर सेक्टर-18 स्थित मारुति प्लांट पर जा रहा था। दोपहर करीब पौने दो बजे जब वह राजीव चौक फ्लाईओवर पर पहुंचा तो अचानक पिछला टायर फट गया। इस दौरान ट्रक अनियंत्रित हो गया था। किसी तरह उसने ट्रक को कंट्रोल कर फ्लाईओवर के नीचे गिरने से बचाया जिसके कारण एक बड़ा हादसा टल गया। इस घटना में ट्रक पलट गया और फ्लाईओवर पर जाम लग गया। टायर फटने की आवाज इतनी जोरदार थी कि फ्लाईओवर के नीचे मौजूद ट्रैफिक पुलिसकर्मी हैरान हो गए।
मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिसकर्मी फ्लाईओवर के उपर भागे जिन्होंने ट्रक को बीच रास्ते से हटवाने के लिए क्रेन बुलवाई। इस घटना के कारण लगे जाम को कंट्रोल करने के लिए वाहनों को दो लेन से निकालना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं कुछ वाहनों को फ्लाईओवर के नीचे से भी निकालते हुए जाम की स्थिति को कंट्रोल किया। एएसआई भूदेव ने बताया कि इस घटना में ड्राइवर व कंडक्टर को मामूली चोटे लगी है। टायर फटने के कारण पलटा ट्रक करीब 50 मीटर तक घिसटता गया। गनीमत यह रही कि एक बड़ा हादसा टल गया। मशक्कत के बाद ट्रक को हटवाया गया।