TVS iQube Discount Offer : TVS के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर मिल रहा बम्पर डिस्काउंट, जल्द उठाएं लाभ

TVS iQube Discount Offer : n साल 2024 का लास्ट महीना खतम से पहले कई सारी टॉप कंपनियां अपने-अपने व्हीकल्स के दामों को कम कर दिया है। इन्ही टॉप कंपनियों में से इंडिया की फेमस कंपनी TVS अपनी दमदार स्कूटर TVS iQube पर इस साल के खत्म होने तक डिस्काउंट ऑफर कर रही है। यह TVS iQube Discount Offer 12 दिसंबर से शुरु हुई है और इस ऑफर की लास्ट डेट 22 दिसंबर है। TVS के iQube स्कूटर की अब तक 4.50 लाख यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है। कंपनी TVS iQube स्कूटर पर 100 फीसदी तक का कैशबैक ऑफर कर रही है। n
TVS iQube Discount Offer
n TVS iQube स्कूटर की बुकिंग या खरीदने पर हर दिन एक कस्टमर को 100 फीसदी कैशबैक दिया जा सकता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 30 हजार रुपये तक का लाभ भी मिल रहा। साथ ही TVS iQube पर 5 साल या फिर 70 हजार Km की एक्स टेन्डेड वारंटी भी मिल रही है। आपको बता दें TVS iQube की शुरूआती एक्सशोरुम कीमत 89,999 रुपये हैं। n
TVS iQube Engine
n TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.0 KW का इलेक्ट्रिक मोटर मिला है। यह 105 Nm का टार्क जनरेट करती है। इस मोटर से इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को तेज गति मिलती है यह स्कूटर पहाड़ी पर भी चढ़ सकता है। TVS iQube स्कूटर में 2.4 KWh की लिथियम-आयन बैटरी, रिवर्स गियर और 7 इंच का डिजिटल इंस्टूमेंट क्लस्टर भी शामिल है। TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर की इंजन भी काफी दमदार है। n
TVS iQube Features
n अगर TVS iQube के फीचर्स की चर्चा करें तो इस स्कूटर में 7 inch का कलर TFT टचस्क्रीन डिस्प्ले, कनेक्टेड फीचर्स, TPMS और 32 लीटर की बूट स्पेस जैसे कई सारे फीचर्स शामिल हैं। 5.1 KWh वैरिएंट की हाई स्पीड 82 km/h है जबकि 3.4 KWh वैरिएंट की टॉप स्पीड 78 km/h है। n
n












