Trump Swearing-In Ceremony: डोनाल्ड ट्रंप ने अपने शपथ ग्रहण समारोह के लिए भारत को भी भेजा न्योता, 20 जनवरी को है कार्यक्रम


Trump Swearing-In Ceremony: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति जेडी वैंस के शपथ ग्रहण समारोह में भारत को भी न्योता मिला है। ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर शामिल होंगे। डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने वाले हैं। इस शपथ ग्रहण समारोह में एस जयशंकर के शामिल होने को लेकर विदेश मंत्रालय की तरफ से एक बयान जारी किया है। इस बयान में कहा गया है कि ट्रंप-वेंस शपथग्रहण समिति के निमंत्रण पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर, अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति निर्वाचित हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत सरकार का प्रतिनिधित्व करेंगे। n

जयशंकर करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व (Trump Swearing-In Ceremony)

विदेश मंत्री एस जयशंकर 20 जनवरी को अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। वाशिंगटन की अपनी यात्रा के दौरान जयशंकर ट्रंप प्रशासन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक भी करेंगे। जयशंकर ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर एक खास बयान दिया था, जिसकी काफी चर्चा हुई थी। दरअसल, जयशंकर ने कहा था कि राष्ट्रपति चुनाव के बाद बहुत से देश अमेरिका को लेकर घबराए हुए हैं, लेकिन भारत उन देशों में शामिल नहीं है। जयशंकर ने एक कार्यक्रम में कहा था कि मुझे लगता है कि राष्ट्रपति ट्रंप को की गईं पहली तीन फोन कॉल में प्रधानमंत्री मोदी भी शामिल थे। n

Trump Swearing-In Ceremony

n ये भी पढ़ें: हरियाणा के स्कूलों में अब पढ़ाई जाएगी भगवद्गीता, सिलेबस में शामिल होंगे गीता के श्लोक

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!