स्कूटी हटाने को लेकर हुआ विवाद, ट्रक ड्राइवर को बीच सड़क पीटा
Gurugram News Network – बीच सड़क पर रास्ता रोक कर खड़े स्कूटी सवार को हटवाना एक ट्रक ड्राइवर को भारी पड़ गया। विवाद के बाद स्कूटी सवार अपने दोस्तों के साथ ट्रक का पीछा करते हुए बिलासपुर पहुंच गया। ट्रक ड्राइवर को रुकवाकर स्कूटी सवार व उसके दोस्तों ने बुरी तरह से पीटा और घायल कर दिया। सूचना मिलते ही बिलासपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में हिमाचल प्रदेश के रहने वाले प्रेमलाल ने बताया कि वह ट्रक ड्राइवर है। वह अपने ट्रक में सामान लोड करके पंजाब से गुरुग्राम आया था। जब वह पचगांव से हाइवे की तरफ घूम रहा था तो एक स्कूटी सवार बीच रास्ते में खड़ा था। स्कूटी सवार को बीच रास्ते से हटने के लिए कहा तो वह बहस करने लगा जिसके बाद उसकी कहासुनी हो गई।
प्रेमलाल ने आरोप लगाया कि कहासुनी के बाद वह अपने ट्रक को लेकर बिलासपुर जा रहा था। हाेटल हाइवे किंग के पास पहुंचने पर स्कूटी सवार अपने साथियों के साथ आया और उसे रोक लिया। तीनों ने मिलकर उसे बुरी तरह से पीटा और गाड़ी के शीशे तोड़ते हुए मौके से फरार हो गए। लोगों ने उसे बचाया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।