Wrong Side से आ रहे ट्रक ने कार में मारी टक्कर,तीन दोस्तों की मौत
बताया जाता है कि कार की टक्कर इतनी तेज हुई कि उसमें बैठे सिंकदर प्रजापति, संदीप और बाबूलाल की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि राजेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का इलाज भिवाड़ी के ही एक निजी अस्पताल में चल रहा है। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त कार को सडक़ से हटवाया और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
Gurugram News Network – wrong side से आ रहे ट्रक ने दिल्ली-जयपुर हाईवे की सर्विस लेन पर कार में सामने से टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही कार के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार तीन दोस्तों की मौत हो गई। तीनों दोस्त राजस्थान के रहने वाले थे और तीनों के घरो में एक दम मातम छा गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और कार्रवाई शुरु कर दी हैं।
भिवाड़ी के मिलकपुर निवासी विक्रम, हरचंदपुर निवासी सिंकदर प्रजापति, यूटीआई भिवाड़ी के संदीप व भिवाड़ी में किराए पर रहने वाले बाबूलाल कार में सवार होकर गुरुग्राम आए थे। शुक्रवार की देर रात वे अपने घर भिवाड़ी की ओर जा रहे थे। करीब दो बजे उन्होंने सिधरावली गांव के आसपास अपनी कार भिवाड़ी मोडऩे के लिए सर्विस लेन पर ले ली। इस दौरान सर्विस लेन पर wrong side से गुरूग्राम की ओर जा रहे ट्रक से उनकी कार टकरा गई।
बताया जाता है कि कार की टक्कर इतनी तेज हुई कि उसमें बैठे सिंकदर प्रजापति, संदीप और बाबूलाल की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि राजेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का इलाज भिवाड़ी के ही एक निजी अस्पताल में चल रहा है। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त कार को सडक़ से हटवाया और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
माना जा रहा है कि वाहनों की रफ्तार ज्यादा होने के कारण यह हादसा हुआ है। जांच अधिकारी ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया था।