मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के पास इंटरचेंज बनेगा,बस डिपो को बस टर्मिनल में किया जाएगा तब्दील
शहर की आठ मुख्य सड़कों से ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो निकलेगी। मेट्रो निर्माण के दौरान वाहन चालकों को आवागमन में दिक्कत नहीं आए, इसको लेकर सभी विभागों से इन सड़कों की चौड़ाई बढ़ाने की जानकारी मांगी है। साथ ही साथ यह भी पूछा गया है कि भविष्य में किन-किन सड़कों की चौड़ाई बढ़ाने की योजना है।
Gurugram News Network – ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के तहत मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के पासी इंटरचेंज मेट्रो स्टेशन बनाया जाएगा । ब्लू लाइन के तहत ओल्ड गुरुग्राम में मेट्रो दौड़ेगी। गुरुग्राम महानगर सिटी बस लिमिटेड (जीएमसीबीएल) के सेक्टर-10 स्थित बस डिपो को बस टर्मिनल में बदला जाएगा, क्योंकि एक मेट्रो स्टेशन इसके बिल्कुल सामने प्रस्तावित है। चार चौराहों पर अंडरपास बनाने की योजना है, जो मेट्रो रूट पर हैं। इनमें बख्तावर चौक, रेजागलां चाद्यैक, बजघेड़ा चौक और जेड चौक शामिल है।
एक अधिकारी ने बताया कि जीएमडीए ने मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के समीप फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) प्रस्तावित किया था, जिस योजना को रद्द करना पड़ेगा। सेक्टर-44 स्थित फोर्टिस अस्पताल के समीप नया मेट्रो स्टेशन तैयार किया जाएगा। इस मेट्रो स्टेशन को मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से जोड़ा जाएगा।
ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों को दिल्ली जाने के लिए मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से मेट्रो को बदलना होगा। इसके अलावा मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के समीप जेड चौक पर इफको चौक से आरडी सिटी कॉलोनी की तरफ तीन-तीन लेन का अंडरपास बनाया जाएगा। इससे जेड चौक पर यातायात सुगम हो जाएगा। अधिकारी ने बताया कि डीएमआरसी की गुरुग्राम-दिल्ली के बीच मेट्रो येलो लाइन पर दौड़ती है। ओल्ड गुरुग्राम की मेट्रो ब्लू लाइन पर दौड़ेगी।
हीरो होंडा चौक के समीप सेक्टर-33-34 स्थित मार्बल मार्केट में मेट्रो डिपो बनाने की चर्चा हुई। एचएसवीपी अधिकारियों ने बताया कि मार्बल मार्केट की कुछ जमीन अदालती पचड़े में फंसी है। जीएमआरएल अधिकारियों ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर बताया जाए कि मार्बल मार्केट में कितनी जमीन है और कितनी जमीन अदालती पचड़े में फंसी है। अदालती पचड़े में जमीन फंसने के पीछे क्या कारण हैं?
सेक्टर-चार-सात चौक से रेलवे स्टेशन के समीप मेट्रो रूट में सैकड़ों की संख्या में पेड़ आ रहे हैं। ऐसे में वन विभाग से इन पेड़ों को काटने की मंजूरी ली जाएगी। ये पेड़ हरित क्षेत्र में लगे हैं। इस सड़क के हरित क्षेत्र की देखरेख जीएमडीए की तरफ से की जा रही है।
दिल्ली-जयपुर हाइवे पर नमो भारत ट्रेन चलनी है। गुरुग्राम में यह साइबर सिटी से शुरू होगी, जो रेवाड़ी के धारूहेड़ा तक जाएगी। ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो स्टेशन से इसका जुड़ाव साइबर सिटी और हीरो होंडा चौक पर होगा। ऐसे में इस दोनों जगह पर मेट्रो और नमो भारत ट्रेन के बीच में इंटरचेंज स्टेशन बनाया जाएगा। बैठक में मौजूद एनसीआरटीसी अधिकारियों से नमो भारत स्टेशन के प्रस्तावित जगह की जानकारी और नक्शे अतिशीघ्र देने का आग्रह किया गया।
जीएमआरएल के अधिकारियों ने बैठक में मेट्रो रूट के रास्ते में आ रहे हरित क्षेत्र और जोहड़ की जानकारी मांगी। नगर निगम, एनएचएआई, एचएसआईआईडीसी, जीएमडीए और एचएसवीपी अधिकारियों से इस जमीन का मालिकाना हक और जमीन की मौजूदा स्थिति के बारे में एक सप्ताह के अंदर जानकारी देने के लिए कहा है। हरित क्षेत्र और जोहड़ को पिकनिक स्पोट के रूप में विकसित करने की योजना है।
शहर की आठ मुख्य सड़कों से ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो निकलेगी। मेट्रो निर्माण के दौरान वाहन चालकों को आवागमन में दिक्कत नहीं आए, इसको लेकर सभी विभागों से इन सड़कों की चौड़ाई बढ़ाने की जानकारी मांगी है। साथ ही साथ यह भी पूछा गया है कि भविष्य में किन-किन सड़कों की चौड़ाई बढ़ाने की योजना है। ये भी कहा कि इन सड़कों पर नए फुटपाथ बनाने से पूर्व जीएमआरएल को योजना के बारे में अवगत करवाया जाए। इन सड़कों से मिल रही 34 सड़कों पर सड़क को चौड़ा करना और फुटपाथ बनाने की योजना को सांझा करने के लिए कहा गया।