घायलों को गोल्डन आवर में अस्पताल पहुंचा ट्रैफिक पुलिस ने 11 लोगों की बचाई जान


Gurugram News Network-  सड़क दुर्घटनाओं में घायल हुए 11 लोगों को ट्रैफिक पुलिस में तैनात पुलिसकर्मियों ने गोल्डन आवर में अस्पताल पहुंचा कर जान बचाई गई। पुलिस उपायुक्त यातायात विरेंद्र विज ने बताया कि पांच लोगों को गोल्डन आवर में नजदीकी पैनल हॉस्पिटल में भर्ती कराकर 1.50 लाख तक  कैशलेस सुविधा के तहत उपचार शुरू कराया गया। n

यातायात पुलिस गुरुग्राम ने तुरंत मौके पर संबंधित थाने से अनुसंधान अधिकारी (आईओ) को बुलाकर एक्सीडेंट से संबंधित जानकारी ईडार पर भरवायी, ताकि इन सभी जानकारी के सहयोग से मिलने वाली 1.50 लाख रुपए तक कैशलैस स्कीम स्कीम का लाभ घायल को उपचार के दौरान मिल सके।

nn

 पुलिस उपायुक्त यातायात विरेंद्र विज ने बताया कि एक मार्च से आठ मार्च तक हुई सड़क दुर्घटनाओं में  घायल 11 लोगों को गोल्डन आवर में नजदीकी पैनल हॉस्पिटल में भर्ती कराकर 1.50 लाख तक  कैशलेस सुविधा के तहत उपचार शुरू कराया गया। यातायात पुलिस गुरुग्राम ने तुरंत मौके पर संबंधित थाने से अनुसंधान अधिकारी (IO) को बुलाकर एक्सीडेंट से संबंधित जानकारी EDAR पर भरवायी, ताकि इन सभी जानकारी के सहयोग से मिलने वाली 1.50 लाख रुपए तक कैशलैस स्कीम का लाभ घायल को उपचार के दौरान मिल सके। 

nn

संबंधित हॉस्पिटल को भी घायलों को तुरंत भर्ती करके अग्रिम कार्रवाई करते हुए इनका ईलाज 1.50 रुपए कैशलेस स्कीम के तहत शुरू करने बारे तुरन्त करने बारे अवगत कराया गया।घायलों और उनके परिजनों ने समय रहते हॉस्पिटल में पहुंचाने और कैशलेस सुविधा की जानकारी देने पर गुरुग्राम पुलिस की सराहना करते हुए आभार जताया।

nn

 भारत सरकार द्वारा चलाई गई एक्सीडेंट के दौरान घायल को 1.50 लाख रुपए तक कैशलैस स्कीम के तहत ईलाज से घायल/पीड़ित को काफी राहत मिल रही है। भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही इस 1.50 रुपए तक फ्री कैशलैस ईलाज स्कीम के तहत उपचार मिलने से न केवल अधिक घायलों की जान बचाई जा रही है,बल्कि घायल परिवारों भी आर्थिक बोझ तले नहीं दबेंगे ।

nn

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!