Gurugram News Network- ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने से कार चालक को रोकना ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को भारी पड़ गया। कार सवार युवकों ने गुस्से में आकर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की धुनाई कर दी। सूचना मिलते ही सेक्टर-50 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और चारों आरोपियों को काबू कर उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक, शनिवार को ट्रैफिक पुलिसकर्मी सेक्टर-50 के कुशाल चौक पर मौजूद थे। इस दौरान एक कार ने ट्रैफिक सिग्नल को नजरअंदाज कर दिया और रेड लाइट होने के बावजूद अपनी गाड़ी को आगे बढ़ा दिया। इस पर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने उस कार चालक को रुकवा लिया और चालान काटने की बात कही।
आरोप है कि इस दौरान कार में सवार चारों युवक नीचे उतर आए और ट्रैफिक पुलिसकर्मियों से उलझ गए। बात इतनी बिगड़ गई कि चारों युवकों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। मामले की सूचना सेक्टर-50 थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चारों आरोपियों को काबू कर लिया जिनकी पहचान निशांत, रमित, दीपक व निशांत चौधरी के रूप में हुई। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपियों की गाड़ी को भी कब्जे में लिया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है।