कौशल गैंग के चार शूटर एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार,दो बदमाशों को पैर में लगी गोली
पकड़े गए बदमाशों की पहचान सचिन उर्फ गजनू निवासी शक्ति पार्क गुरुग्राम, कृष्ण निवासी नाहरपुर रूपा गुरुग्राम, संजय निवासी नाहरपुर रूपा व अनिश निवासी खेरड़ी रोहतक के रूप में हुई है। चारों बदमाश कौशल गैंग से जुड़े हुए हैं। वहीं आरोपियों के खिलाफ मानेसर थाना में आर्म्स एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है।
Gurugram News Network – दिल्ली-जयपुर हाइवे पर गुरुवार सुबह चार बजे कौशल गैंग के चार शूटर को एनकाउंटर के बाद गुरुग्राम पुलिस की अपराध शाखा की टीमों ने गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों और पुलिस की क्रास फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी,जबकि एक गोली सब-इंस्पेक्टर की छाती पर बुलेटप्रुफ जैकेट पर लगी। इनमें एक राजस्थान पुलिस का 10 हजार रुपए का ईनामी बदमाश भी शामिल है। इन बदमाशों ने दिल्ली-जयपुर हाइवे पर स्थित एक होटल के संचालक से एक करोड़ रुपए की रंगदारी भी मांगी थी। पुलिस ने दोनों घायलों को नागरिक अस्पताल सेक्टर-10 में भर्ती करवाया गया,वहां से दिल्ली रेफर कर दिया गया।
बता दे कि क्राइम ब्रांच पालम विहार,सेक्टर-39 व मानेसर की टीम ने बदमाशों के आने की सूचना के बाद मानेसर के नजदीक नाकेबंदी की थी। सुबह करीब 3.50 बजे एक इको गाड़ी में रेवाड़ी के धारूहेड़ा में बदमाश सवार होकर आए और पुलिस की नाकेबंदी को तोड़ते हुए भागने का प्रयास करने लगे। जबकि उनकी गाड़ी नाले में फंस गई, जिसमें से उतरकर पुलिस टीम के अधिकारियों पर बदमाशों ने फायर किया, लेकिन पुलिस टीम पर बुलेटप्रुफ जैकेट होने के कारण बचाव हो गया, लेकिन चारों बदमाशों को एन्काउंटर के बाद पकड़ लिया। वहीं दो बदमाशों सचिन व कृष्ण के पैरों में गोली लगने के बाद वह गिर गए।
पकड़े गए बदमाशों की पहचान सचिन उर्फ गजनू निवासी शक्ति पार्क गुरुग्राम, कृष्ण निवासी नाहरपुर रूपा गुरुग्राम, संजय निवासी नाहरपुर रूपा व अनिश निवासी खेरड़ी रोहतक के रूप में हुई है। चारों बदमाश कौशल गैंग से जुड़े हुए हैं। वहीं आरोपियों के खिलाफ मानेसर थाना में आर्म्स एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है।
सचिन उर्फ गजनू निवासी शक्ति पार्क गुरुग्राम पर राजस्थान पुलिस ने दस हजार रुपए का ईनाम भी घोषित किया हुआ है। वहीं इस एन्काउंटर की कार्रवाई के दौरान पालम विहार क्राइम ब्रांच व सेक्टर-39 व मानेसर थाना पुलिस की टीमें भी शामिल रही।