Traffic Advisory: 11 अप्रैल को सात घंटे सड़कें रहेंगी बंद, दूसरे रास्तों का इस्तेमाल करने की सलाह
पलवल से सोहना आने वाले वाहनों के लिए मुंबई एक्सप्रेस गोल चक्कर से सोहना तक आने वाली सड़क बंद रहेगी। सोहना से धुनेला सर्विस रोड सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगी। सोहना से फरीदाबाद जाने वाले वाहन पलवल रोड से फरीदाबाद जा सकते है।

Gurugram News Network – 11 अप्रैल को नशे के विरूध जागरूक करने के लिए गुरुग्राम में साइक्लोथोन साइकिल रैली पहुंचेगी। इस दौरान सात घंटे तक कुछ सड़कों पर डायर्वजन किया गया है। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार 11 अप्रैल को सुबह पांच बजे से लेकर दोपहर 12 बजे रास्ता बंद रहेगा।
एडवाइजारी के अनुसा पाली- धोज़ फरीदाबाद बल्लभगढ़ रोड से होते हुए साइक्लोथोन रैली बादशाहपुर ठेठर – लाला खेड़ली – मुंडावर- हरचंदपुर बस स्टैंड- किरनकी खेड़ली चौक- नेनेड़ा टोल- लखुवास टी-प्वाइंट से दाए मुड़कर सोहना आने के कारण सड़क बंद रहेगी।

पलवल से सोहना आने वाले वाहनों के लिए मुंबई एक्सप्रेस गोल चक्कर से सोहना तक आने वाली सड़क बंद रहेगी। सोहना से धुनेला सर्विस रोड सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगी। सोहना से फरीदाबाद जाने वाले वाहन पलवल रोड से फरीदाबाद जा सकते है।
सोहना से गुरूग्राम होते हुए फरीदाबाद जा सकते है। सोहना से नूह रोड से केएमीपी चढ़कर फरीदाबाद एक्सप्रेसवे से जा सकते है। पलवल से वाया सोहना तावडू जाने वाले वाहन मुम्बई एक्सप्रेस वे से केएमपी होते हुए तावडू जा सकते है। जिनका सोहना में प्रतिबंद रहेगा।










