स्मैक नहीं बेची तो इतना किया प्रताड़ित, युवक ने मौत को लगाया गले
Gurugram News Network – फिरोज गांधी कॉलोनी में एक युवक को तीन लोगों ने स्मैक बेचने को लेकर इतना प्रताड़ित किया कि उसने मौत को ही गले लगा लिया। युवक की मौत के दो दिन बाद जब परिजनों को उसकी मौत की सूचना राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) से मिली तो वह हैरान रह गए। मृतक के मोबाइल से परिजनों को एक ऑडियो रिकॉर्डिंग मिली है। इसके आधार पर परिजनों ने तीनों लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का GRP थाने में केस दर्ज कराया है।
जानकारी के मुताबिक, 2 अप्रैल की शाम को एक युवक धनवापुर फाटक के पास भुज-बरेली एक्सप्रेस की चपेट में आ गया था। सूचना मिलते ही GRP मौके पर पहुंची थी और शव कब्जे में लेकर शवगृह में रखवा दिया। मृतक के पास उस वक्त कोई ऐसा दस्तावेज नहीं मिला था जिससे उसकी पहचान हो सके। मृतक के हाथ पर कमल लिखा हुआ था। इसके बाद GRP ने मृतक की पहचान कराने के प्रयास कराए। पुलिस ने बताया कि रविवार को फिरोज गांधी कॉलोनी नंबर 2 से नितिन कुमार GRP में आए जिन्होंने बताया कि मृतक उनका भाई है।
उन्होंने बताया कि जांच के दौरान मृतक के मोबाइल से दो ऑडियो रिकॉडिंग मिली हैं जिसमें उसने अपनी मौत का जिम्मेदार तीन लोगों को बताया है। नितिन ने GRP को बताया कि लक्ष्मण विहार फेज-2 निवासी प्रेम कौशिक उर्फ जिददी, सूर्य विहार निवासी सगे भाई हर्ष दहिया व लोकेश दहिया उसके भाई कमल पर दबाव देकर स्मैक बिकवाना चाहते थे, लेकिन उसके भाई ने इंकार कर दिया। इस बात से गुस्साए तीनों युवकों ने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। उसे इस तरह से प्रताड़ित किया गया कि उसने आत्महत्या कर ली।
उसने GRP को बताया कि कमल के मोबाइल से उन्हें वॉइस मैसेज मिले हैं कि तीनों उसे न केवल प्रताड़ित कर रहे थे बल्कि उसके साथ मारपीट भी कर रहे थे। इसके अलावा कमल ने यह भी कहा है कि उसकी मौत की जानकारी CIA सेक्टर-10 गुरुग्राम में तैनात EHC सज्जन सिंह को भी दे दें ताकि उन आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके। GRP प्रभारी SI रामफल ने बताया कि तीनों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है। सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।