कैब में लिफ्ट लेने से पहले से पढ लें ये ख़बर, सड़कों पर घूम रहें हैं लुटेरे
Gurugram News Network – यदि आप कैब में लिफ्ट लेकर सफर करते हो तो सावधान हो जाओ। ऐसा न हो कि आप कैब में सिर्फ लुटने के लिए ही सवार हुए हो। ऐसी ही घटनाएं शहर में सामने आ रही हैं जिसमें लिफ्ट देने वाले कैब चालक व उसके साथी अकेली सवारी को लूट रहे हैं। विरोध करने पर वह न केवल सवारी को पीटते हैं बल्कि चलती गाड़ी से नीचे भी फेंक देते हैं। ऐसा ही एक मामला DLF फेज-2 थाना पुलिस ने दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक, मूल रूप से सीकर राजस्थान निवासी अरविंद बागडिया ने बताया कि वह निजी कंपनी में कार्यरत है। रविवार को वह दिल्ली के घिटोरनी जाने के लिए इफको चौक पर खड़ा था। इस दौरान एक कैब में सवार दो युवकों ने उसे अपने साथ बैठा लिया और दिल्ली छोड़ने की बात कही।
आरोप है कि कुछ दूर चलते ही कैब में सवार चालक समेत दो युवकों ने उसे काबू कर लिया। उससे मारपीट कर उसकी घड़ी, नकदी व बैग छीन लिया और उसे द्रोणाचार्य मेट्रो स्टेशन के पास गाड़ी से नीचे फेंक दिया। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए। इसकी सूचना उसने पुलिस को देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि CCTV कैमरों की फुटेज कब्जे में लेकर जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।