Haryana: हरियाणा के इस जिले को मिली बड़ी सौगात, स्लिप रोड निर्माण व अन्य कार्यों के लिए करोड़ों रुपये मंजूर
इस संबंध में गठित की गई कमेटी की अभी तक हुई बैठकों में चर्चा उपरांत लघु अवधि की योजनाओं का प्रस्ताव लोक निर्माण विभाग द्वारा तैयार किया गया था।

Haryana: हरियाणा में हिसार वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने बताया कि हिसार शहर से ट्रैफिक दबाव कम करने को लेकर हरियाणा सरकार द्वारा 5 स्थानों पर निर्माण कार्यों के लिए 1241.03 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की है। इस संबंध में गठित की गई कमेटी की अभी तक हुई बैठकों में चर्चा उपरांत लघु अवधि की योजनाओं का प्रस्ताव लोक निर्माण विभाग द्वारा तैयार किया गया था।
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि क्लॉथ मार्केट के नजदीक तुलसी चौक टी जंक्शन पर स्लिप रोड बनाने के लिए 76.93 लाख रुपये, ऑटो मार्केट टी जंक्शन नजदीक जीजेयू के पास स्लिप रोड निर्माण के लिए 174.30 लाख रुपये, लघु सचिवालय के समीप हिसार राजगढ़ रोड तथा साउथर्न बाईपास पर स्लिप रोड निर्माण के लिए 385.81 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है।
इसी प्रकार से डाबड़ा चौक जंक्शन के सुधार के लिए स्लिप रोड निर्माण के लिए 94.78 लाख रुपये तथा हिसार राजगढ़ रोड व दक्षिण बाईपास के समीप बालसमंद सब ब्रांच पर आरसीसी बॉक्स टाइप पुल सहित स्लिप रोड के निर्माण के लिए 509.21 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है।
कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने बताया कि उपरोक्त सभी कार्यों पर जल्द से जल्द कार्य आरंभ करने के बारे में लोक निर्माण तथा अन्य संबंधित विभागों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।










