Gurugram News Network

दिल्ली एनसीआरशहरहरियाणा

IMT Manesar में दो दिन रहेगा बिजली संकट,HVPNL ने जारी की एडवाइजरी

220 और 66केवीए सब स्टेशन से निकल रही बिजली केबल को ऊंचा किया जाएगा

Gurugram News Network-हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम (एचवीपीएन) ने आईएमटी मानेसर में 220केवीए बिजली सब स्टेशन से आईएमटी मानेसर और सेक्टर चार स्थित 66केवीए बिजली सब स्टेशन तक जा रही हाईटेंशन तार की ऊंचाई को बढ़ाने के काम की योजना तैयार की गई है,हादसों से लोगों को बचाया जा सकें।काम को लेकर शनिवार और रविवार को आईएमटी मानेसर और इसके आसपास लगते गांव में बिजली के अघोषित कट लगाए जाएंगे। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (डीएचबीवीएन) ने इस सिलसिले में लोगों ने एडवाइजरी जारी कर लोगों को जानकारी दी गई है।

 

 

डीएचबीवीएन के कार्यकारी अभियंता सतीश कुमार ने बताया कि आईएमटी मानेसर के सेक्टर एक में 220केवीए का बिजली सब स्टेशन है। इस सब स्टेशन से सेक्टर चार और आईएमटी मानेसर के 66केवीए बिजली सब स्टेशन तक हाईटेंशन तार जा रही है,ये तार नीचे लटक रही है। ऐसे में इसे ऊपर उठाया जाएगा। इसको लेकर 20 अप्रैल की सुबह पांच बजे काम शुरू कर दिया है। काम 21 अप्रैल की शाम छह बजे तक किया जाएगा।

 

 

सेक्टर दो, तीन, चार, आठ और आईएमटी मानेसर में दो-दो घंटे के बारी-बारी बिजली कट लगाए जाएंगे। कार्यकारी अभियंता ने बताया कि प्रयास है कि निर्धारित समयावधि से पहले इस काम को पूरा करवा दिया जाए।

 

Manu Mehta

मनु मेहता साल 2008 से गुरुग्राम में पत्रकारिता से जुड़े हैं । मनु मेहता ने टोटल टीवी न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की । इस सफर के दौरान न्यूज़ एक्सप्रेस चैनल में हरियाणा स्टेट हेड के तौर पर कार्य किया । मनु मेहता न्यूज़ 24, टीवी9 भारतवर्ष, ANI न्यूज़ एजेंसी एमएच1 न्यूज चैनल, जनता टीवी में काम कर चुके हैं । फिलहाल मनु मेहता गुरुग्राम न्यूज़ नेटवर्क में बतौर सीईओ कार्यरत हैं

Related Articles

Check Also
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker