Gurugram News Network – यदि आप भी इन क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हो और किसी का मदद के लिए कस्टमर केयर का नंबर ढूंढते हो तो सावधान हो जाओ। ऐसा ना हो कि इंटरनेट से आपको कस्टमर केयर का नंबर मिलने की वजह शातिर ठगों का नंबर मिल जाए जो आपके बैंक अकाउंट को ही खाली कर दें।
पुलिस को दी शिकायत में एम्मार पाल्म हिल्स सोसायटी के रहने वाले अश्वनी कुमार गुप्ता ने बताया कि उनके सिटी बैंक के क्रेडिट कार्ड में कुछ दिक्कत आ रही थी जिसके लिए उन्होंने इंटरनेट पर सिटी बैंक के कस्टमर केयर का नंबर ढूंढा। इंटरनेट से उन्हें एक मोबाइल नंबर मिला जिस पर उन्होंने फोन किया तो वहाँ से एक मैसेज मिला जिसमें बाद में कॉल करने के लिए कहा गया था। कुछ देर बाद एक अनजान नंबर से उन्हें फोन आया जिसने स्वयं को कस्टमर केयर अधिकारी बताया और बातचीत करने लगा। बातचीत करने के दौरान फोन करने वाले व्यक्ति ने उन्हें एक ऐप डाउनलोड करवाई जिसके बाद उनके क्रेडिट कार्ड से करीब 50 हजार रुपए की शॉपिंग हो गई।
उन्होंने पुलिस को बताया कि ना तो उन्होंने फोन करने वाले व्यक्ति को कोई ओटीपी बताया और ना ही उनके पास कोई मैसेज आया। ऐसे में उन्होंने मानेसर साइबर थाना पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।