क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ा कर ठगी करने वाले दो जालसाज गिरफ्तार,पांच वारदातों का हुआ खुलासा
आरोपी ने बताया कि इसके इलाके के युवक लोगों के पास मैसेज करके तथा सोशल मीडिया के माध्यम से टॉवर लगाने, गैस एजेंसी, पेट्रोल पंप, पतंजली, वाहन एजेंसी व अन्य प्रकार की फ्रेंचाइजी देने के नाम का विज्ञापन डालते हैं तथा फर्जी सैंक्शन लेटर देकर लोगों से ठगी की वारदात को अंजाम देते हैं।
Gurugram News Network –क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले दो जालसाजों को गुरुग्राम साइबर पुलिस ने गिरफ्तार किया था। रिमांड के दौरान पुलिस पूछताछ में आरोपियों से पांच ठगी की वारदातों का खुलासा हुआ। ▪️पुलिस पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपी लोगों के पास फोन करके क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर रुपए ट्रांसफर कराकर ठगी की वारदातों को अंजाम देते थे। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में अलग-अलग स्थानों से ठगी की पांच अन्य वारदातों को भी अंजाम देने का भी खुलासा किया।
पुलिस ने आरोपी कुंदन पटेल उपरोक्त को माननीय अदालत के सम्मुख पेश करके पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी कुंदन पटेल ने बताया कि इसके आसपास के गांवों में विशेषकर जिला नवादा, नालंदा, शेखपुरा कस्बा, वारसलीगंज व बिहार शरीफ कस्बा में काफी संख्या में युवक टॉवर लगाने, गैस एजेंसी, पेट्रोल पंप की फ्रेंचाइजी, पतंजली, वाहन एजेंसी व अन्य एजेंसी,फ्रेंचाइजी दिलाने,देने के नाम पर ठगी की वारदातों को अंजाम देते हैं।
आरोपी ने बताया कि इसके इलाके के युवक लोगों के पास मैसेज करके तथा सोशल मीडिया के माध्यम से टॉवर लगाने, गैस एजेंसी, पेट्रोल पंप, पतंजली, वाहन एजेंसी व अन्य प्रकार की फ्रेंचाइजी देने के नाम का विज्ञापन डालते हैं तथा फर्जी सैंक्शन लेटर देकर लोगों से ठगी की वारदात को अंजाम देते हैं। पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जा से भी फर्जी बनाए हुए टॉवर के सेंक्शन लेटर, गैस एजेंसी के सेंक्शन लेटर, फर्जी लोन पास करने के सेंक्शन लेटर और इसी तरह के अन्य कई प्रकार के फर्जी कागजात बरामद किए गए हैं।
▪️गुरुग्राम पुलिस सभी से अपील करती है कि टॉवर लगाने,गैस एजेंसी, पेट्रोल पंप, पतंजली, वाहन व अन्य प्रकार की एजेंसी देने के नाम पर ठगी करने वाले साईबर ठगों के झांसे में न आए। टॉवर लगाने,गैस एजेंसी, पेट्रोल पंप, पतंजली, वाहन व अन्य प्रकार की एजेंसी देने के नाम पर आने वाले मैसज तथा सोशल मीडिया पर प्रसारित विज्ञापनों के झांसे में ना आए। जागरूकता रहे, किसी भी प्रकार के प्रलोभन में ना आए।