नया हाईवे बदलेगा तस्वीर: मार्च से Pataudi-Rewari Highway पर भरेंगे फर्राटा, जाम से मिलेगी राहत
पटौदी शहर और आसपास के इलाकों में वाहनों का दबाव लगातार बढ़ रहा था, जिसके चलते स्थानीय निवासियों ने लंबे समय से बाईपास या नए हाईवे की मांग की थी

Pataudi-Rewari Highway : गुरुग्राम से रेवाड़ी के बीच सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। बहुप्रतीक्षित नेशनल हाईवे 352-W (गुरुग्राम-पटौदी-रेवाड़ी) का निर्माण कार्य अब अपने अंतिम चरण में है। करीब 900 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे इस 43.2 किलोमीटर लंबे हाईवे के शुरू होने से क्षेत्रवासियों को दशकों पुराने ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिलने वाली है। एनएचएआई (NHAI) के अनुसार, मार्च 2026 तक मुख्य हाईवे पर यातायात सुचारू रूप से शुरू कर दिया जाएगा।
इस पूरे मार्ग पर यात्रियों की सुविधा के लिए केवल एक टोल प्लाजा बनाया जा रहा है, जो जनौला में स्थित होगा। इसकी खासियत यह है कि यह 16 लेन का एक विशाल और आधुनिक टोल प्लाजा होगा। डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देते हुए 14 लेन पूरी तरह ऑनलाइन भुगतान (Fastag आदि) के लिए होंगी। केवल 2 बूथ ऐसे रखे जाएंगे जहां नकद भुगतान की सुविधा होगी। इससे टोल पर लगने वाली लंबी कतारों से राहत मिलेगी।

एनएचएआई के परियोजना निदेशक योगेश तिलक ने प्रोजेक्ट की प्रगति पर अपडेट देते हुए बताया कि विभाग का लक्ष्य जनवरी-फरवरी तक मार्ग को खोलने का है। हालांकि, रेलवे ओवरब्रिज (ROB) को छोड़कर मुख्य सड़क का काम मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा। आरओबी के निर्माण में थोड़ा अधिक समय लगेगा, जिसे जून 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
पटौदी शहर और आसपास के इलाकों में वाहनों का दबाव लगातार बढ़ रहा था, जिसके चलते स्थानीय निवासियों ने लंबे समय से बाईपास या नए हाईवे की मांग की थी। इस 352-W हाईवे के बनने से:

गुरुग्राम-रेवाड़ी की दूरी: समय के साथ-साथ ईंधन की भी बचत होगी।
पटौदी में राहत: शहर के अंदर होने वाली भीड़भाड़ हाईवे पर शिफ्ट हो जाएगी।
आर्थिक विकास: बेहतर कनेक्टिविटी से इस बेल्ट में औद्योगिक और व्यावसायिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।











