जच्चा-बच्चा की देखरेख करने गई किशोरी की हत्या
Gurugram News Network– जच्चा–बच्चा की देखरेख के लिए आई किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई I किशोरी को मकान मालिक की पत्नी अपने साथ दिल्ली से गुरुग्राम लेकर आई थी I शव को लेकर मकान मालिक व अन्य जब दिल्ली पहुंचे तो आनन–फानन में उसका अंतिम संस्कार कराने का प्रयास किया I किशोरी की हत्या करने का शक जताते हुए किशोरी के माता–पिता ने दिल्ली पुलिस को सूचना दी I पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए गुरुग्राम पुलिस को इसकी सूचना दी I सेक्टर-10 थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर तीन लोगों को नामजद करते हुए साजिश के तहत हत्या करने का केस दर्ज किया है I
मूल रूप से मुजफ्फरपुर बिहार निवासी मंटू पासवान ने बताया कि वह दिल्ली के नरेला में दीपक के मकान में किराए पर रहता है और मजदूरी करता है I उसकी पत्नी मुन्नी देवी भी क्षेत्र में नौकरानी है I 17 जुलाई को दीपक की पत्नी रजनी वर्मा उनकी बेटी पूजा (13) को लेकर गुरुग्राम के गांव चौखर की ढाणी में अपने भाई प्रवीण वर्मा के घर आई थी I रजनी ने बताया था कि उसकी भाभी को बेटा हुआ है I ऐसे में पूजा उनकी भाभी व बेटे की देखरेख करने के साथ ही उनके बच्चों के साथ खेल भी लेगी I
आरोप है कि 23 अगस्त को दीपक ने उन्हें फोन करके बताया कि उनकी बेटी पूजा की मौत हो गई है I दोपहर बाद वह पूजा का शव लेकर करीब सात बजे एंबुलेंस से दिल्ली पहुंच गए और आनन फानन में अंतिम संस्कार करवाने की जिद करने लगे I इस पर उन्हें शक हुआ और इसकी सूचना उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम दिल्ली को दी I दिल्ली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए दिल्ली के बाबू जगजीवन राम अस्पताल जहांगीर पुरी में रखवा दिया I इसके साथ ही इसकी सूचना गुरुग्राम पुलिस को दी I दिल्ली पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया I
सेक्टर 10 थाना पुलिस ने बताया कि मंटू पासवान ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी की हत्या की गई है I यह हत्या मकान मालिक दीपक, रजनी, उसका भाई प्रवीण, सागर व अन्य ने मिलकर की है I सेक्टर-10 थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है I पुलिस का कहना है कि दिल्ली से मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट लेने के उपरांत ही आगे की कार्रवाई की जा रही है I फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है I किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है I तथ्यों की जांच की जा रही है