Geeta Mahotsav Geeta Mahotasav
अपराध

मजदूर के साथ कुकर्म कर बनाई वीडियो हुई वायरल

Gurugram News Network- मजदूर को शराब पिलाकर उसके साथ कुकर्म किए जाने का मामला सामने आया है I आरोपियों ने पीडित की वीडियो बनाई और उसे सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया I पीडित ने इसकी शिकायत डीएलएफ सेक्टर-29 थाना पुलिस को देकर केस दर्ज कराया है I पुलिस मामले की जांच कर रही है I

RishteyNCR

मूल रूप से आगरा निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि वह मजदूरी करता है I 30 मई को वह अपने दोस्त अमन व मुकेश के साथ शराब पी रहा था I आरोप है कि अमन व मुकेश ने उसे अत्यधिक शराब पिला दी जिसके बाद उसे कुछ होश नहीं रहा I इसका फायदा उठाकर दोनों ने मिलकर उसके साथ कुकर्म किया I इसकी दोनों आरोपियों ने वीडियो भी बनाई I जब उसे होश आया तो आरोपियों ने उसे वीडियो भी दिखाई I लोक लाज के कारण उसने यह बात किसी को नहीं बताया I

 

Urban plus

9 जून को उसका छोटा भाई आगरा से गुरुग्राम आया और उसने मुकेश व अमन द्वारा उसकी आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने की बात बताई I इस पर उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है I पुलिस मामले की जांच कर रही है I

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker