विकास कार्यों की गुणवत्ता का ध्यान रखने के मंत्री ने दी नसीहत

Gurugram News Network – फर्रुखनगर नगर पालिका के नवनिर्वाचित चेयरमैन बीरबल सैनी तथा पार्षदों ने शनिवार को प्रदेश के वन, पर्यावरण एवं उद्योग मंत्री राव नरबीर सिंह से मुलाकात कर क्षेत्र के विकास को लेकर चर्चा की तथा उनका आभार भी जताया। कैबिनेट मंत्री ने सभी नवनिर्वाचितों को बधाई देते हुए कहा कि लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरते हुए पूरी ईमानदारी के साथ विकास की गति को आगे बढ़ाएं।
nn
कैबिनेट मंत्री के आवास पर पहुंचे नपा चेयरमैन एवं पार्षदों ने उन्हें विजयी बनाने के लिए मंत्री राव नरबीर सिंह का आभार जताया। राव नरबीर सिंह ने सभी नवनिर्वाचितों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी को पूरी ईमानदारी व मेहनत के साथ कार्य करते हुए आमजन की अपेक्षाओं पर खरा उतरना है।
nn
राव नरबीर सिंह ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का प्रदेश के चहुंमुखी विकास को लेकर स्पष्ट दृष्टिकोण है। उनके नेतृत्व में विकास को लेकर धन की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। राव ने कहा कि सभी निर्वाचित पार्षद अपने-अपने क्षेत्र की मांगों एवं समस्याओं को ध्यान में रखकर आमजन से सलाह-मश्वरा कर विकास कार्य कराने में कोई कसर नहीं छोड़ें।

nn
विकास कार्यों को पूरी ईमानदारी के साथ-साथ गुणवत्ता का भी विशेष ध्यान रखा जाए। भ्रष्टाचार एवं लापरवाही किसी भी कार्य में नहीं बरती जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार है। इसलिए विकास में कोई कसर नहीं रहने दी जाएगी। सरकार का कोई भी अधिकारी या कर्मचारी विकास को लेकर आनाकानी करें या फिर फिर रोड़ा अटकाने का कार्य करें तो उन्हें तुरंत इसकी जानकारी दें।

nn
प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अगुवाई में हम सभी मिलकर नया हरियाणा बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें। इस मौके पर डॉ.बलजीत सैनी, आकांक्षा ज्ञानचंद, प्रदीप यादव, गीता देवी, प्रीति सोनी, डा. जसवंत सैनी, नीलम देवी, माया देवी, देवेंद्र शर्मा, विनय यादव आदि पार्षद मौजूद रहे।










