Suspected Death रिटायर्ड नेवी जवान की दर्दनाक मौत: पैर फिसलने से सब्जी काट रही पत्नी पर गिरे, सीने में घुसा चाकू
पैर फिसलने से उजड़ा सुहाग, पत्नी पर गैर-इरादतन हत्या का केस दर्ज

Suspected Death : हादसा या हत्या? गुरुग्राम में नेवी रिटायर्ड जवान की संदिग्ध मौत; पैर फिसला और पत्नी के हाथ का चाकू बन गया काल
साइबर सिटी के खेड़कीदौला थाना क्षेत्र के नखड़ौला गांव में भारतीय नौसेना से सेवानिवृत्त एक जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतक की पहचान 45 वर्षीय सुनील कुमार के रूप में हुई है। इस घटना ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है, क्योंकि शुरुआती तौर पर मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही थी, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने मामले की दिशा बदल दी।
परिजनों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, सोमवार शाम सुनील कुमार बाथरूम जाने के लिए उठे थे, तभी अचानक उनका पैर फिसल गया। पास ही उनकी पत्नी ममता सब्जी काट रही थीं। जैसे ही सुनील गिरे और ममता उन्हें संभालने के लिए दौड़ीं, उनके हाथ में मौजूद चाकू अनजाने में सुनील के सीने में जा धंसा। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बुधवार को हुई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि मौत किसी गहरे और धारदार हथियार के लगने से हुई है। शरीर पर मिले घाव और परिस्थितियों को संदिग्ध मानते हुए पुलिस ने मामले की गहराई से जांच शुरू की। मृतक सुनील के पिता (ससुर) की शिकायत के आधार पर पुलिस ने बहू ममता के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
सुनील कुमार 2002 में भारतीय नौसेना से सेवानिवृत्त हुए थे और वर्तमान में मानेसर की एक निजी कंपनी में कार्यरत थे। उनके परिवार में पत्नी के अलावा दो बेटे (17 वर्ष और 12 वर्ष) हैं। इस हादसे के बाद बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है और परिवार में मातम पसरा हुआ है।
पुलिस ने इस मामले में तत्परता दिखाते हुए धारा 304 (गैर-इरादतन हत्या) के तहत केस दर्ज कर लिया है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए हर पहलू की जांच की जा रही है।

“मामले में अब पत्नी ममता के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। शुरुआती जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। मामले की गहनता से तफ्तीश जारी है, जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार आगे की कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।” — इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार, थाना प्रभारी, खेड़कीदौला












