Gurugram News Network – सेक्टर-79 व 79बी में बिल्डर द्वारा वर्षों से अधूरे छोड़े प्रोजेक्ट को लेकर सीनियर टाउन प्लानर संजीव मान के कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में एसटीपी ने बिल्डर प्रतिनिधियों को जमकर फटकार लगाई और एक सप्ताह में प्रोजेक्ट का कंप्लीशन शेड्यूल उनके कार्यालय में जमा कराने के लिए कहा। इसके साथ ही एसटीपी ने कहा कि निवेशकों, बिल्डर प्रतिनिधियों और एसटीपी कार्यालय के एक अधिकारी की एक संयुक्त विजिट साइट पर कराई जाएगी और इसकी एक रिपोर्ट तैयार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही एसटीपी ने बिल्डर प्रतिनिधियों को यह भी निर्देश दिए हैं कि वह निवेशकों को ओसी मिलने से पहले फ्लैट की पजेशन न दें। यदि ऐसा किया तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
निवेशक आशीष सोनी ने बताया कि उन्होंने साल 2015 में बिल्डर के इस प्राेजेक्ट में निवेश किया था। इस प्रोजेक्ट को पूरा कर बिल्डर ने साल 2019 में उन्हें पजेशन देनी थी, लेकिन साल 2023 आने के बाद भी बिल्डर ने अब तक इस प्रोजेक्ट पर काम पूरा नहीं किया। निवेशकों ने आरोप लगाया कि बिल्डर द्वारा जल्दबाजी करते हुए सोसाइटी का काम पूरा किए बिना ही लोगों को प्री ओसी पजेशन दे रहा है। मना करने के बाद भी वह नहीं मान रहा। उन्होंने यह भी बताया कि वह अपने फ्लैट की करीब 95 प्रतिशत तक पेमेंट कर चुके हैं।
उन पर फ्लैट की किस्त सहित मकान के किराए का भी बोझ पड़ रहा है, लेकिन बिल्डर को इससे शायद कोई परवाह ही नहीं है। ऐसे में उन्होंने एसटीपी संजीव मान के पास बिल्डर के खिलाफ शिकायत दी थी। इस शिकायत की सुनवाई के लिए सोमवार को बिल्डर प्रतिनिधियों व निवेशकों को बुलाया गया था। इस दौरान एसटीपी ने बिल्डर प्रतिनिधियों को कहा है कि वह एक सप्ताह में अपना कंप्लीशन और पजेशन शेड्यूल उनके कार्यालय में दाखिल करे।