Gurugram News Network – गुरुग्राम पुलिस ने अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए ऑपरेशन आक्रमण-5 चलाया जिसके तहत एक ही दिन में 358 अपराधी गिरफ्तार किए गए । इस दौरान गुरुग्राम पुलिस की अलग अलग टीमों ने भारी मात्रा में अवैध शराब भी बरामद की हैं । रविवार को गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर कला रामचंद्रन के आदेशों पर ये ऑपरेशन चलाया गया जिसमें पुलिस की 217 विशेष टीमों में शामिल 833 पुलिस कर्मियों ने अलग अलग इलाकों में अपराधियों के ठिकानों पर रेड करके इनको गिऱफ्तार किया है । इस दौरान पुलिस ने 94 आपराधिक केस भी दर्ज किए हैं ।
गुरुग्राम पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने जानकारी दी कि रविवार सुबह से ही गुरुग्राम पुलिस की विशेष टीमों ने ऑपरेशन आक्रमण 5 की शुरुआत की जिसमें पूरे दिन अपराधियों के ठिकानों पर रेड चलती रही और इस दौरान 358 अपराधियों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया गया । इस दौरान पुलिस की टीमों ने 19 ऐसे आरोपियो को गिरफ्तार किया जिनके पास अवैध हथियार मिले, इन सभी के कब्जों से पुलिस को 18 देसी कट्टे और 11 जिंदा कारतूस बरामद किए गए । पुलिस ने अवैध हथियार मिलने के मामले में 18 FIR दर्ज की हैं ।
ऑपरेशन आक्रमण के तहत पुलिस ने अवैध शराब बेचने वाले 51 आरोपियों को गिरफ्तार कर केस दर्ज किया जिनसे 2,735 देसी शराब, 39 अंग्रेजी शराब और 373 बियर की बोतलें बरामद हुई हैं । इस ऑपरेशन के तहत 13 ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिनके पास से नशीला पदार्थ मिला इनके कब्जे से 9 किलो 443 ग्राम गांजा बरामद किया गया है । पुलिस टीमों ने सरेआम जुआ खेलते हुए 13 आरोपी गिरफ्तार किए जिनके पास से 16,910 रुपए बरामद किए गए । अलग अलग आपराधिक मामलों में भगोड़े घोषित हो चुके 83 उद्घोषित अपराधियों को भी विशेष टीमों ने गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है ।
ऑपरेशन आक्रमण में ये रहीं बड़ी उपलब्धियां –
गुरुग्राम पुलिस के विशेष ऑपरेशन आक्रमण के दौरान ऐसे भी अपराधियों को गिफ्तार किया है जों कि संगीन मामलो में वांटेड हैं । गिरफ्तार किए गए अपराधियों में 1 ईनामी बदमाश, हत्या के मामलों में वांछित 1 अपराधी, हत्या के प्रयास के मामलों में वांछित 1 अपराधी, लूट के मामलों में वांछित 3 अपराधी, डकैती के मामलों में वांछित 1 अपराधी, अपहरण के मामले में वांछित 3 अपराधी, महिला विरुद्ध अपराधों में वांछित 3 अपराधी और पोक्सो के मामलों में वांछित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया ।
इस दौरान 1 मामले में 2 लाख रुपयों की नगदी तथा एक अन्य मामले में 70 मोबाईल फोन बरामद किए है । इनके अतिरिक्त इस अभियान के दौरान पुराने मामलों में कार्यवाही करते हुए गुरुग्राम पुलिस द्वारा कुल 3 लाख 35 हजार 900 रुपयों की नगदी, 10 फोरव्हीलर वाहन, 9 दुपहिया वाहन, 2 CNG ऑटो रिक्शा, 84 मोबाईल फोन, 1 लैपटॉप, 2 गोल्ड रिंग, 7 डण्डे, 1 चाकू, 1 पिस्टल, 2 जिंदा कारतूस, 4 गाय व 1 बछड़ा इत्यादि बरामद किए गए है।