Gurugram News Network – सोसाइटी निवासियों को खुले में शराब पीने से रोकना सोसाइटी के सिक्योरिटी गार्ड को भारी पड़ गया। रेजिडेंट्स ने सिक्योरिटी गार्ड के सिर पर बीयर की बोतल फोड़ दी। इस घटना में घायल हुए सिक्योरिटी गार्ड को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में नारनौंद के रहने वाले प्रदीप ने बताया कि वह DLF एक्सप्रेस ग्रीन एम-1 सोसाइटी में सिक्योरिटी सुपरवाइजर हैं। वह छह महीने से कार्यरत हैं। 12 अक्टूबर को वह नाइट ड्यूटी पर थे। रात को कुछ सोसाइटी निवासी ओपन एरिया में शराब पी रहे थे।
इस दौरान सिक्योरिटी गार्ड धनंजय तिवारी ने उन्हें खुले में शराब पीने से रोका। इस बात से रेजिडेंट्स गुस्से में आ गए और रेजिडेंट्स ने उनके साथ झगड़ा करते हुए उनके सिर पर बीयर की बोतल मार दी। इसके बाद वह सिक्योरिटी गेट तोड़ते हुए फरार हो गए।