Gurugram News Network – हथियार के बल पर ड्राइवर से लूटपाट करने में असफल रहे स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने ड्राइवर को पीट-पीटकर बेहोश कर दिया। आरोपियों ने डंपर पर पथराव कर शीशे भी तोड़ दिए। पीड़ित ड्राइवर ने इसकी शिकायत बिलासपुर थाना पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में मूल रूप से धोलपुर राजस्थान के रहने वाले प्रदीप ने बताया कि वह पांच साल से चौधरी मोटर्स बहरोड़ का डंपर चलाता है। 10 अक्टूबर की रात को वह बिलासपुर के महला धर्मकांटे पर था। जब वह धर्मकांटे से अपने डंपर को बाहर निकाल रहा था तो एक स्कॉर्पियो आकर उसके डंपर के पीछे रुकी। इस स्कॉर्पियो से पांच लोग उतरे जिन्होंने उसे डंपर के अंदर ही हथियार के बल पर बंधक बना दिया।
आरोप है कि इन आरोपियों ने रुपयों की मांग की। रुपए न देने पर आरोपियों ने उसे पीट-पीटकर बेहोश कर दिया। इतना ही नहीं आरोपियों ने उसके डंपर पर पथराव कर शीशे भी तोड़ दिए। इस पर उसने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।