Gurugram News Network – ऑनलाइन टास्क देकर अच्छी कमाई किए जाने का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। आरोपी ने पीड़ित को एक लिंक भेजा जिसके बाद उसे टेलीग्राम ग्रुप में जॉइन कराया गया जिसके बाद पूरी वारदात को अंजाम दिया गया। पीड़ित ने इसकी शिकायत साइबर थाना वेस्ट पुलिस को देकर केस दर्ज कराया है।
पुलिस को दी शिकायत में मदनपुरी के रहने वाले योगेश कुमार खंडेलवाल ने बताया कि उसे एक अज्ञात नंबर से व्हाट्सएप पर लिंक भेजा गया था। लिंक पर क्लिक करते ही वह एक टेलीग्राम ग्रुप में जॉइन हो गए। ग्रुप के जरिए उन्हें ऑनलाइन टास्क देकर अच्छी आय किए जाने की बात कही गई।
आरोप है कि उनसे करीब 13 लाख 15 हजार रुपए निवेश कराए गए। बाद में उन्हें पता लगा कि उनके साथ ठगी हुई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।