Gurugram News Network – एक व्यक्ति के घर के बाहर पेंट कर रहे पेंटर को काम न रोकना भारी पड़ गया। पड़ोसी मां-बेटो ने मिलकर पेंटर पर पथराव कर दिया और उसे बुरी तरह से घायल कर दिया। घायल को मकान मालिक ने अस्पताल में भर्ती कराया और इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने पेंटर के बयान पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दिए बयान में राजेश कुमार ने बताया कि वह मूल रूप से बिहार का रहने वाला है और वर्तमान में दिल्ली में रहता है। उसने बताया कि वह डीएलएफ फेज-2 में एक मकान में पेंट का काम कर रहा है। 5 जुलाई को जब वह काम कर रहा था तो उस मकान के पड़ोस में रहने वाली निर्मला शर्मा व उनके दो बेटे संदीप शर्मा व अन्य आए और उसे पेंट न करने के लिए कहा।
आरोप है कि पेंटर राजेश ने काम बंद करने से इंकार कर दिया। तभी निर्मला शर्मा का मुंशी भी आ गया जिसके बाद इन सभी ने मिलकर उनके उपर पथराव कर दिया। इस घटना में वह उंचाई से नीचे गिरते -गिरते बचे हैं। इस घटना में उनके पूरे शरीर पर ईंट और पत्थर लगने के कारण चोटें लगी हैं। घटना के बाद आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। मकान मालिक ने उन्हें सेक्ट-10 सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल के बयान पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।