Gurugram News Network – यदि आपको कोई व्यक्ति कहता है कि उसके किसी रिश्तेदार की तबीयत खराब है और उसे अरजेंट में रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करने हैं, लेकिन उसके बैंक खाते में बैलेंस नहीं है। वह आपको नकद रुपए देने का झांसा देकर यह रुपए ट्रांसफर करने की बात कहता है तो सावधान हो जाओ। ऐसा न हो कि यह केवल एक साजिश हो और मदद मांगने वाला आपको लूटकर फरार हो जाए। ऐसा ही एक मामला डीएलएफ फेज-2 थाना पुलिस ने दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में रेवाड़ी के रहने वाले पवन यादव ने बताया कि 26 जून को वह एमजी रोड मेट्रो स्टेशन पर दिल्ली जाने के लिए खड़ा था। इस दौरान दो युवक उसके पास आए जिन्होंने बताया कि उनकी मां की तबीयत खराब है और वह अपनी मां के इलाज के लिए 50 हजार रुपए भेजना चाहते हैं, लेकिन उनके बैंक में बैलेंस नहीं है। इस पर दोनों युवकों ने पवन यादव से कहा कि वह उसे कैश दे देंगे और वह यह राशि उनकी मां के खाते में ट्रांसफर कर दे।
इस पर पवन यादव ने पास ही एटीएम में जाकर अपने बैंक खाते में बैलेंस चेक किया। इस दौरान दोनों युवक उसके साथ ही थे। आरोप है कि बैंक में बैलेंस न होने के कारण पवन यादव ने अपने दोस्त को फोन कर रुपए ट्रांसफर कराए। इसके बाद वह तीनों बेवलेरी पार्क सोसाइटी की तरफ आए जहां दोनों युवकों ने उससे मोबाइल, सोने की चेन व अन्य जरूरी दस्तावेज छीन लिए और फरार हो गए। इसके बाद उन्होंने अपने बैंक खाते की जानकारी पता की तो सामने आया कि आरोपियों ने तीन ट्रांजेक्शन के जरिए उनके बैंक खाते से 30 हजार रुपए भी निकाल लिए हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।