शहरहरियाणा

जिम ट्रेनर की हत्या में शामिल तीन इनामी बदमाशों को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

STF डीएसपी प्रीतपाल सांगवान ने बताया कि जून 2024 में उल्लावास चौक पर रात में जिम ट्रेनर अनुज को बाइक पर आकर छह गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या करने के बाद आरोपी Blink-it और Zomato की T-Shirt पहन कर आए थे। यह पूरा घटनाक्रम घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था। पुलिस को गुमराह करने के लिए Blink-it और Zomato की T-Shirt पुलिस को गुमराह करने के लिए पहन कर आए थे।

Gurugram News Network – GYM Trainer की हत्या करने के आरोप में special Task Force (STF) गुरुग्राम की टीम ने तीन इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों पर हरियाणा पुलिस ने एक लाख 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था। आरोपियों की पहचान विक्रम @ विक्की @ चाकू,दलबीर उर्फ दिनेश और नरेंद्र के रूप में हुई। विक्रम हत्या के मामले में पहले भी 21 महीने तक जेल में रह चुका है। उस पर चोरी,हत्या करने सहित आठ मामले दर्ज है। जबकि दलबीर और नरेंद्र पर चोरी के मामले दर्ज है। एसटीएफ ने आरोपियों से 02 देसी पिस्टल 32 बोर, चार जिंदा रौंद व एक कट्टा बरामद किया गया।

STF डीएसपी प्रीतपाल सांगवान ने बताया कि जून 2024 में उल्लावास चौक पर रात में जिम ट्रेनर अनुज को बाइक पर आकर छह गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या करने के बाद आरोपी Blink-it और Zomato की T-Shirt पहन कर आए थे। यह पूरा घटनाक्रम घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था। पुलिस को गुमराह करने के लिए Blink-it और Zomato की T-Shirt पुलिस को गुमराह करने के लिए पहन कर आए थे।

STF टीम को यह मामला गुरुग्राम पुलिस से सात अक्तूबर को ट्रांसफर किया गया था। मामले की जांच करते हुए STF गुरुग्राम की टीम ने निरीक्षक नरेंद्र चौहान ने जांच करते हुए आरोपियों को बुधवार गिरफ्तार किया गया। तीनों आरोपियों को बुधवार कोर्ट में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया है। पूछताछ में आरोपी विक्रम ने खुलासा किया कि हत्या करने से करीब दो माह पहले उल्लावास चौक के पास लैमन ट्री होटल वाले रोड पर बीडी-सिगरेट का खोखा रखने की जगह पर अनुज का झगडा हुआ था।

आरोपी द्वारा अपने झगडे का बदला लेने के लनिए अपने साथियो साथ काफी दिन तक रैकी की। रैकी करने के बाद अनुज जिम मे आने का समय निर्धारित होने पर अपने साथियो के साथ आरोपी द्वारा झगडे की रंजिश रखते हुए अनुज की हत्या को अंजाम दिया था। पुछताछ में आरोपी ने बताया कि अनुज की हत्या करने से पहले गांव हरचंदपुर के जंगल मे अपने हथियारो से टेस्ट फायर किए थे। जो टैस्ट फायर मौका घटना से 05 खाली खोल बरामद किए गए है। आरोपियो द्वारा मर्डर के दिन पहनी गयी Blinkit टी-शर्टी तथा Zomato का लाल रंग का बैग आरोपी विक्रम के खेत मे बने कमरे से बरामद किए गए है।

आरोपी विक्रम अपने पिता किरपाल के साथ खेतीबाडी करता है। आरोपी विक्रम उपरोक्त शराब का आदि है। आरोपी विक्रम पर पहले भी एक हत्या का मुकदमा दर्ज है जिसमे आरोपी विक्रम लगभग 21 माह जेल मे रह चुका है व इसके अलावा भी आरोपी उपरोक्त पर चोरी,ऑम्स एक्ट व अन्य धाराओ मे आठ मुकदमे दर्ज है । आरोपी दलबीर उर्फ दिनेश अपने पिता विजयपाल सोहना मंडी मे सब्जी की रेहडी लगाता है। जबकि दलबीर अपने दादा प्रहलाद के साथ उनके होटल सैन दा ढाबा पर काम करता है। आरोपी दलबीर पहले भी माह जून 2024 मे चोरी के मुकदमे मे जेल जा चुका है। आरोपी शराब पीने का आदि है । आरोपी नरेंद्र के पिता बीर सिंह प्राईवेट कंपनी मे नौकरी करते है। आरोपी नरेंद्र भाटी शराब पीने का आदि है। आरोपी नरेन्द्र भाटी पर पहले भी चोरी के मुकदमे मे जेल जा चुका है ।

Manu Mehta

मनु मेहता साल 2008 से गुरुग्राम में पत्रकारिता से जुड़े हैं । मनु मेहता ने टोटल टीवी न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की । इस सफर के दौरान न्यूज़ एक्सप्रेस चैनल में हरियाणा स्टेट हेड के तौर पर कार्य किया । मनु मेहता न्यूज़ 24, टीवी9 भारतवर्ष, ANI न्यूज़ एजेंसी एमएच1 न्यूज चैनल, जनता टीवी में काम कर चुके हैं । फिलहाल मनु मेहता गुरुग्राम न्यूज़ नेटवर्क में बतौर सीईओ कार्यरत हैं

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker