दिल्ली एनसीआरशहरहरियाणा
चारकॉल प्लांट के लिए 6 माह में नगर निगम NVVNL को 15 एकड़ जमीन करेगा ट्रांसफर
गुरुग्राम व फरीदाबाद दोनों शहरों की कचरे की समस्या का समाधान करने की दिशा में केन्द्र व राज्य सरकार गंभीरता से कार्य कर रही है। इसके तहत बंधवाड़ी में लीगेसी कचरे के निस्तारण की दिशा में तेजी से कार्य किया जा रहा है तथा निर्धारित समयावधि में पूरे लीगेसी कचरे का निस्तारण करके प्लांट को कचरा मुक्त करने की दिशा में प्रयास हो रहा है।
Gurugram News Network – केन्द्रीय ऊर्जा,आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल वीरवार को दीपावली के दिन स्वच्छता के प्रति गंभीरता व सजगता से कार्य करने का संदेश लेकर गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड स्थित बंधवाड़ी कचरा प्रबंधन प्लांट का दौरा करने के लिए पहुंचे। उन्होंने प्लांट का निरीक्षण करने के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे स्वच्छ भारत मिशन के तहत कचरा प्रबंधन के कार्य में और अधिक तेजी लाएं।
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि गुरुग्राम व फरीदाबाद दोनों शहरों की कचरे की समस्या का समाधान करने की दिशा में केन्द्र व राज्य सरकार गंभीरता से कार्य कर रही है। इसके तहत बंधवाड़ी में लीगेसी कचरे के निस्तारण की दिशा में तेजी से कार्य किया जा रहा है तथा निर्धारित समयावधि में पूरे लीगेसी कचरे का निस्तारण करके प्लांट को कचरा मुक्त करने की दिशा में प्रयास हो रहा है।
एनटीपीसी विद्युत व्यापार निगम लिमिटेड (एनवीवीएनएल) के साथ बंधवाड़ी में कचरे से चारकॉल बनाने का प्लांट स्थापित करने के लिए एमओयू किया जा चुका है तथा अगले 6 माह में नगर निगम गुरुग्राम कंपनी को प्लांट स्थापित करने के लिए 15 एकड़ जमीन हस्तांतरित करेगा। उन्होंने मौके पर उपस्थित एनवीवीएनएल के प्रतिनिधियों से कहा कि वे निगम अधिकारियों को यह बता दें कि साईट के किस हिस्से में प्लांट के लिए जमीन खाली की जानी है, ताकि उनके बताए अनुसार जल्द से जल्द जमीन को खाली किया जा सके। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जितनी जमीन खाली होती जाए, वहां पर मशीनरी लगाना शुरू करें।
केन्द्रीय मंत्री ने निगम अधिकारियों से कहा कि वे लीगेसी कचरे के निस्तारण के लिए लगातार कार्य करते रहें तथा कार्य में और अधिक तेजी लाएं। इसके साथ ही उन्होंने लीगेसी कचरा निस्तारण का कार्य करने वाली दोनों एजेंसियों के प्रतिनिधियों से भी कचरा निस्तारण प्रक्रिया की जानकारी ली। अधिकारियों ने केन्द्रीय मंत्री को पूर्व की स्थिति तथा आज की स्थिति से अवगत कराया।
इस मौके पर हरियाणा के उद्योग, पर्यावरण, वन एवं वन्य जीव मंत्री राव नरबीर सिंह, शहरी स्थानीय निकाय, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन व नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल, गुरुग्राम मंडल के आयुक्त आरसी बिढ़ान, जिला उपायुक्त निशांत कुमार यादव, अतिरिक्त निगमायुक्त डा. सुभिता ढ़ाका, संयुक्त आयुक्त प्रदीप कुमार, अखिलेश यादव व सुमन भांखड़, एडिशनल म्यूनिसिपल कमिशनर वाईएस गुप्ता, चीफ इंजीनियर मनोज यादव, फरीदाबाद के संयुक्त आयुक्त डा. गौरव अंतिल सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।