शहरहरियाणा

Traffic advisory:रन फॉर यूनिटी रेस के लिए तीन घंटे गुरुवार को शहर की सड़कों पर रहेगा डायर्वजन

डीसीपी ट्रैफिक वीरेंद्र विज ने लेजर वैली से झाड़सा कट तक पांच व दस किलोमीटर की रेस होंगी। गुरुवार को सुबह साढ़े छह बजे से साढ़े नौ बजे तक सड़कों पर रूट डायर्वट रहेगा। डायवर्जन के दौरान दूसरे वैकल्पिक रास्तों से गुजरने की सलाह दी गई है। डायवर्जन लेजर वैली ग्राउंड में सरस मेले के आयोजन स्थल से शुरू होंगी, जो होटल लेमन ट्री, मिलेनियम सिटी मेट्रो स्टेशन के अंडरपास से होते हुए झाड़सा कट से यू टर्न लेकर वापस लेजर वैली ग्राउंड में खत्म होगी।

Gurugram News Network – लेजर वैली मैदान से शुरू होने वाली रन फॉर यूनिट मैराथन दौड़ के लिए जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। पॉवरग्रिड व आरईसी के सहयोग से आयोजित की जा रही इस मैराथन को केंद्रीय विद्युत, आवासन व शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। रन फॉर यूनिटी के नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त हितेश कुमार मीणा ने बताया कि गुरूग्राम में पूर्व उप प्रधानमंत्री स्व. सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर मनाए जा रहे राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में इस विशेष मैराथन दौड़ का भव्य आयोजन किया जा रहा है।

तीन घंटे आज सड़कों पर रहेगा डायवर्जन
डीसीपी ट्रैफिक वीरेंद्र विज ने लेजर वैली से झाड़सा कट तक पांच व दस किलोमीटर की रेस होंगी। गुरुवार को सुबह साढ़े छह बजे से साढ़े नौ बजे तक सड़कों पर रूट डायर्वट रहेगा। डायवर्जन के दौरान दूसरे वैकल्पिक रास्तों से गुजरने की सलाह दी गई है। डायवर्जन लेजर वैली ग्राउंड में सरस मेले के आयोजन स्थल से शुरू होंगी, जो होटल लेमन ट्री, मिलेनियम सिटी मेट्रो स्टेशन के अंडरपास से होते हुए झाड़सा कट से यू टर्न लेकर वापस लेजर वैली ग्राउंड में खत्म होगी। पांच किलोमीटर की रेस में शामिल होने वाले धावक सेक्टर 44 की रेड लाइट से यू टर्न तक होगा।जिला प्रशासन के साथ ट्रैफिक पुलिस, पुलिस विभाग, एमसीजी, जीएमडीए, एचएसवीपी, सीएसआर ट्रस्ट, सूचना एवं जनसंपर्क, एनआईसी, खेल एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी आज भी दिनभर आयोजन के लिए व्यस्त दिखाई दिए।

15 हजार खिलाड़ी, छात्र-छात्राएं, कर्मचारी, आम नागरिक तथा पुलिस व अर्द्धसुरक्षा बलों के जवान भाग लेंगे। लेजर वैली का मैदान इस आयोजन के लिए सजाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि केंद्रीय विद्युत, आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल 31 अक्तूबर को सुबह सात बजे यहां मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित होंगे। युवाओं को राष्ट्रीय एकता एवं सद्भावना की शपथ भी दिलवाएंगे।

अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि बुधवार को रन फॉर यूनिटी के लिए लेजर वैली मैदान में एक्सपो लगाया गया, जिससे कि प्रतिभागी अपना पंजीकरण करवा सकें। एसडीएम रविंद्र कुमार की देखरेख में लगाए गए इस एक्सपो में पंजीकरण करवाने वाले धावकों को टी-शर्ट व रन फॉर यूनिटी गुरूग्राम के मेडल दिए जाएंगे।

रन फॉर यूनिटी के दौरान जुंबा डांस, हरियाणवी लोकनृत्य, पंजाबी भंगड़ा व गीत-संगीत के आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। एक-डेढ़ किमी के फासले पर जलपान, मेडिकल एड व कलाकारों के लिए छोटे-छोटे मंच बनाए गए हैं। यहां खड़े होकर दर्शक धावकों का उत्साहवर्धन करेंगे।

इस आयोजन को सफल बनाने के लिए गुरूग्राम के रनर्स क्लब, खिलाड़ी, स्कूल, कालेजों के विद्यार्थी, निजी उद्यम क्षेत्र के खिलाड़ी, कर्मचारी, रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन, आरएसओ, सिविल डिफेंस आदि का सहयोग लिया जा रहा है। सभी धावकों को रिफ्रेशमेंट के पैकेट वितरित किए जाएंगे। आयोजन स्थल पर मूलभूत सुविधाओं का विशेष इंतजाम रहेगा। गुरूग्राम शहर और आसपास के युवाओं में मैराथन को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है।

Manu Mehta

मनु मेहता साल 2008 से गुरुग्राम में पत्रकारिता से जुड़े हैं । मनु मेहता ने टोटल टीवी न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की । इस सफर के दौरान न्यूज़ एक्सप्रेस चैनल में हरियाणा स्टेट हेड के तौर पर कार्य किया । मनु मेहता न्यूज़ 24, टीवी9 भारतवर्ष, ANI न्यूज़ एजेंसी एमएच1 न्यूज चैनल, जनता टीवी में काम कर चुके हैं । फिलहाल मनु मेहता गुरुग्राम न्यूज़ नेटवर्क में बतौर सीईओ कार्यरत हैं

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker