अपराध

बिना पुलिस वेरिफिकेशन रखे नौकर ने एयर इंडिया  के रिटायर्ड अधिकारी को लगाई 35 लाख की चपत

Gurugram News Network- यदि आप भी घर के कामकाज के लिए नौकर रखते वक्त उसका पुलिस वेरिफिकेशन नहीं कराते तो यह आपके लिए घातक साबित हो सकता है I मौका मिलते ही यह नौकर आपके घर पर रखे लाखों रुपए के सामान को लेकर चंपत हो सकता है I ऐसा ही मामला सेक्टर-40 थाना क्षेत्र में सामने आया है I नौकर ने एयर इंडिया के रिटायर्ड अधिकारी के घर करीब 35 लाख रुपए की चोरी कर ली I पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है I

M3M Property Advertisement

साउथ सिटी-1 निवासी रवि हांडा ने बताया कि वह एयरफोर्स से रिटायर्ड है I 8 मार्च को उन्होंने दिल्ली के एक परिचित के जरिए विनोद साउद नामक व्यक्ति को घरेलू कामकाज के लिए रखा था I इस दौरान उसकी पुलिस वैरिपिफकेषन नहीं कराई I सुरक्षा के तौर पर उसका आधार कार्ड लेकर रख लिया जिस पर हिमाचल प्रदेश का पता दिया गया है I आरोप है कि 4 जुलाई को रवि हांडा अपने परिवार के साथ दिल्ली के रोहिणी में अपनी बहन के घर कार्यक्रम में गए थे I देर रात जब वापस लौटे तो घर से नौकर गायब था I जांच करने पर पता लगा कि घर में रखे 19.75 लाख रुपए नकद, करीब 10 लाख रुपए के गहने समेत 5 लाख रुपए का अन्य सामान गायब है I इस पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी I पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है I नौकर के आधार कार्ड को वेरीफाई किया जा रहा है I

सेक्टर-57 में 12 लाख की चोरी
सेक्टर-57 में चोरों ने बंद पड़े घर में 12 लाख रुपए की सेंध लगा दी I सेक्टर-57 निवासी चारुश ने बताया कि वह 2 जुलाई को अपने माता-पिता से मिलने गाजियाबाद गए थे I 4 जुलाई को लौटे तो घर का ताला टूटा था I जांच करने पर पाया कि घर में रखे 6 लाख रुपए के गहने व 6 लाख रुपए नकद गायब हैं I

सॉफ्टवेयर इंजीनियर के घर से लाखों के गहने चोरी
अशोक विहार निवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर अमित कुमार के घर से चोरों ने लाखों रुपए के गहने चोरी कर लिए I पालम विहार थाना पुलिस को दी शिकायत में उन्होंने बताया कि वह कुछ दिनों से शहर से बाहर गए थे I 2 जुलाई को जब वापस लौटे तो पाया कि घर का ताला टूटा है और घर पर रखे गहने गायब हैं I

 

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker