महिला से हुई छेडछाड तो पता लगा खुला है स्पा सेंटर
Gurugram News Network- हर वक्त मुस्तैद रहकर शहर को सुरक्षा प्रदान करने वाली पुलिस अपने क्षेत्र में हो रही गतिविधियों से ही अनजान है I इसका सीधा उदाहरण इसी से सामने आया है कि जब महिला से छेड़छाड़ होने की शिकायत कंट्रोल रूम को मिली तो पता लगा कि कोविड नियमों को दरकिनार कर मॉल में स्पा सेंटर खुले हैं I हालांकि पुलिस ने युवती से छेड़छाड़ का कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया है, लेकिन स्पा सेंटर संचालक के खिलाफ केस दर्ज कर खानापूर्ति कर ली है I
दरअसल, रविवार को पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि सेक्टर-49 के नायनेक्स सिटी मार्ट के एक स्पा सेंटर में महिला के साथ छेडछाड हुई है I इस पर सेक्टर-50 थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि रिवाइव द स्पा सेंटर खुला हुआ है I इस पर पुलिस ने स्पा सेंटर के अंदर जाकर देखा तो स्पा सेंटर में बिजनौर उत्तर प्रदेश निवासी नवाब हुसैन मौजूद मिला जिसने बताया कि वह यहां पर मैनेजर है और पिछले तीन दिन से स्पा सेंटर खोल रहा है I इस स्पा सेंटर को खोलने के लिए सेंटर के मालिक कादरपुर निवासी बलजीत ने उन्हें कहा है I इस पर पुलिस ने स्पा सेंटर के मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है I वहीं, मामले की जांच के लिए मौके पर पहुंची महिला पुलिस ने पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना देने वाली महिला से संपर्क किया, जिसने बाद में थाने आकर शिकायत देने की बात कही I
पुलिस ने फिलहाल कोविड नियमों को दरकिनार कर स्पा सेंटर खोलने पर सेंटर मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है I पुलिस की इस कार्यशैली ने क्षेत्र में हर वक्त गश्त कर जांच करने के दावे की पोल खोल दी है I हैरत की बात है कि माॅल में पिछले तीन दिनों से कोविड नियमों को ताक पर रखकर स्पा सेंटर खुल रहा था, लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी I ऐसे में पुलिसकर्मी अपने क्षेत्र में हो रही गतिविधियों के लिए कितने सजग हैं इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है I