अपराध

मारपीट कर लूट के मामले में चुप्पी साध रही पुलिस

Gurugram News Network – सेक्टर-53 थाना क्षेत्र में युवक से मारपीट कर लूटपाट करने के मामले में पुलिस ने चुप्पी साध ली है I मामले में थाना प्रभारी समेत पुलिस के आला अधिकारी भी कुछ बोलने को तैयार नहीं है I पुलिस ने कार्रवाई के नाम पर केस दर्ज कर मामले में जांच करने का हवाला दिया जा रहा है I

Urban plus

दरअसल, हिसार निवासी बिजेंद्र कुमार ने सेक्टर-53 थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गांव वजीराबाद निवासी कालू, सितम के अलावा करीब एक दर्जन लोगों ने 2 जुलाई को गांव वजीराबाद में उसके साथ मारपीट की I उससे सोने की चेन, एप्पल की घड़ी छीन ली और उसे जान से मारने की धमकी दी I मामले में थाना प्रभारी का कहना है कि शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 147, 149, 323, 379बी, 427, 506 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है I मामले में जांच के बाद ही कुछ बताया जा सकेगा I मारपीट किस बात को लेकर हुई व हिसार निवासी पीडित वजीराबाद कैसे पहुंचा, इस बारे में पुलिस कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है I

आई-20 से आए बदमाशों ने युवक को पीटा
बादशाहपुर थाना पुलिस को दी शिकायत में संदीप कुमार ने बताया कि 2 जुलाई को वह अपने प्लॉट सेक्टर-70 पर मौजूद था I इस दौरान आई-20 गाडी उसके प्लॉट पर आकर रुकी I गाडी से करीब 5 बदमाश उतरे जिन्होंने संदीप के साथ मारपीट कर दी I शोर सुनकर संदीप के पडोसी अंकुर ने उसे बचाया I इस दौरान आरोपियों की पहचान गांव दरबारीपुर निवासी भरत उर्फ सीटू, विक्की, मनीष, रोहित व विनोद के रूप में हुई I पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी I

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker