नकली इंस्पेक्टर बनकर पुलिसकर्मी को धमकाने वाला गिरफ्तार
Gurugram News Network- नाइट ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी को धमकाने वाले नकली इंस्पेक्टर को सेक्टर-14 थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है I आरोपी अपनी स्विफ्ट गाडी से जा रहा था I पुलिस नाके पर जांच के लिए गाडी रोकने की बजाय आरोपी ने भगाने का प्रयास किया जिसके बाद पुलिसकर्मियों को शक हुआ I सेक्टर-14 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है I
हैड कांस्टेबल कृष्ण कुमार ने बताया कि वह 10 अगस्त की रात को अतुल कटारिया चौक पर अन्य पुलिसकर्मियों के साथ ड्यूटी पर थे I इस दौरान सफेद रंग की स्विफ्ट गाडी को उन्होंने रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक ने गाडी को भगाना चाहा I इस पर अन्य पुलिसकर्मियों ने गाडी के आगे बैरिकेड लगाकर रुकवा लिया I गाडी रुकते ही चालक ने स्वयं का परिचय इंस्पेक्टर के रूप में देते हुए पुलिसकर्मियों को धमकाना शुरू कर दिया I इस पर हैड कांस्टेबल कृष्ण को शक हुआ और उसने इंस्पेक्टर का आईडी कार्ड मांगा I
आईडी कार्ड की जांच करने पर उसे शक हुआ I हैड कांस्टेबल ने बताया कि चालक ने अपना नाम इंस्पेक्टर प्रिंस बताया I कार्ड पर लगी फोटो में इंस्पेक्टर आईजी की वर्दी में नजर आया I इस पर हैड कांस्टेबल का शक गहरा गया और उसने सेक्टर-14 थाना प्रभारी को इसकी सूचना दी I सख्ती से पूछताछ करने व इंस्पेक्टर होने का कोई अन्य प्रमाण मांगने पर आरोपी घबरा गया I पूछताछ के बाद उसने बताया कि उसने इंस्पेक्टर का यह कार्ड स्वयं बनाया है I इस पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया I