कोरोना वायरसशहर
वीरवार को 58 केंद्रों पर लगेगी वैक्सीन
Gurugram News Network- वैक्सीनेशन अभियान के तहत वीरवार को वैक्सीनेशन के लिए जिले में 58 केंद्र बनाए गए हैं। कॉवेक्सीन की पहली व दूसरी डोज़ के लिए 07 केन्द्र, स्पूतनिक-वी के लिए नागरिक सेक्टर 31 पॉलीक्लीनक केंद्र निर्धारित किया गया है। वहीं कोविशील्ड वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज़ के लिए जिला में 51 केंद्र आरक्षित किए गए है।
वैक्सीनेशन कार्य की देख रहे उप सिविल सर्जन डॉ एम पी सिंह ने बताया कि वीरवार को जिला के बालाजी मंदिर गुप्ता कॉलोनी, कम्युनिटी कोविड-19 सेंटर त्यागीवाडा बादशाहपुर,किड्जी स्कूल तिगरा,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिगरा, कम्युनिटी सेंटर नाहरपुर कासन व चौमा सहित हुडा सिटी मेट्रो स्टेशन पर कॉवेक्सिन की पहली व दूसरी डोज़ लगाई जाएगी। इन 7 केंद्रों में से 4 पर पहली डोज़ व बाकी केन्द्रों पर दोनों डोज़ लगाई जाएगी। सभी केन्द्रों पर पहली व दूसरी डोज़ के रूप में 100-100 की संख्या में स्लॉट रखे गए है।
कोविशील्ड की पहली व दूसरी डोज़ लगवाने के इच्छुक नागरिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मानेसर, मंदपुरा व दौलताबाद, हरिजन चौपाल बृजपुरा, बी.आर मेमोरियल सूरत नगर फेस 2, सामान्य चौपाल दौलताबाद, शिवाजी नगर गवर्नमेंट मिडिल स्कूल, बाल्मीकि चौपाल खेड़की दौला, कम्युनिटी सेंटर कासन, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंद्रलोक, अक्लिमपुर गांव, पीएचसी पलड़ा, नागरिक अस्पताल पटौदी, सोहना व सेक्टर 10, कम्युनिटी सेंटर भोंडसी, गांव मऊ, कम्युनिटी सेंटर सुखराली, शनि मंदिर सरहोल, पंजीरी प्लांट लक्ष्मण विहार,वैश्य समाज धर्मशाला सेक्टर 4,बनी वाला मंदिर खांडसा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खांडसा, गीता भवन न्यू कॉलोनी, आनंद गार्डन, प्रेम मंदिर न्यू पालम विहार, होम्योपैथी डिस्पेंसरी गांव जोनियावास,गवर्नमेंट मिडिल स्कूल माजरी, एसडीएचए हेलीमंडी, वेगा स्कूल सेक्टर 48, हरिजन चौपाल भांगरोला,कोविड-केयर सेंटर भोड़ा कला, गांव लांगड़ा, कम्युनिटी सेंटर कादीपुर व वजीराबाद, सब सेंटर हयातपुर, रोहिल्ला धर्मशाला राजीव नगर ईस्ट, राम मंदिर सेक्टर 5, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नाहरपुर रूपा, कम्युनिटी सेंटर बेगमपुर खटोला व सेक्टर 2, पर्ल ग्लोबल मुल्लाहेड़ा, एंबिएंस मॉल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नाथूपुर, सीएचसी घंगोला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बसई एनक्लेव,राधा स्वामी सत्संग कादीपुर, धानक धर्मशाला सुभाष नगर, अर्जुन नगर सहित पॉलीक्लिनिक सेक्टर 31 में बनाये गए वैक्सीनेशन केन्द्रों पर अपनी पहली व दूसरी डोज़ लगवा सकते है। इन केन्द्रों में से पहली डोज़ के लिए केवल 33 केंद्र ही आरक्षित किए गए है। उपरोक्त सभी केन्द्रों पर पहली व दूसरी डोज़ के लिए 100-100 की संख्या में स्लॉट उपलब्ध रहेंगे।
वहीं शिक्षा, नौकरी व खेल प्रतियोगिताओं के तहत विदेश जाने के लिए चयनित लोगों के लिए सेक्टर 31 स्थित पॉलीक्लीनक में कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी डोज़ के 50 स्लॉट निर्धारित किए गए है। जिन नागरिकों को स्पूतनिक-वी वैक्सीन की पहली डोज़ व दूसरी डोज़ लेनी है। वे सेक्टर 31 स्थित पॉलीक्लीनक में जाकर अपनी वैक्सीन लगवा सकते है। यहाँ इस वैक्सीन के 100 -100 स्लॉट उपलब्ध होंगे।
उन्होंने बताया कि इन सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर वॉक इन प्रक्रिया के तहत पहले आओ पहले लगवाओ के आधार पर कोरोना रोधी टीका लगाया जाएगा। कैंप में आने वाले नागरिकों को किसी भी प्रकार के पूर्व रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं है।