Crime News

Gurugram – काली Scorpio का आतंक, Police PCR में मारी टक्कर, एक धरा गया

गाड़ी इफको चौक से वापस MG रोड की तरफ मुड़ी और इफको चौक पर लगे पुलिस नाके को तोड़कर MG रोड पर दौड़ती रही। पुलिस ने हूटर बजाकर गाड़ी को रोकने का प्रयास किया, लेकिन स्कॉर्पियो चालक ने अनदेखा कर दिया।

Gurugram News Network –एक तेज़ रफ़्तार स्कॉर्पियो के चालक  को गिरफ्तार किया है। इन पर अपनी गाड़ी पर काली फिल्म लगाने, लापरवाही से गाड़ी चलाकर अपनी और दूसरों की जान को जोखिम में डालने, सरकारी वाहन को टक्कर मारकर जानलेवा हमला करने और सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप है। पुलिस ने स्कॉर्पियो और उसमें रखी शराब की बोतलें भी बरामद की हैं।

घटना 24 जून 2025 की रात को DLF Ph-2 थाना क्षेत्र में हुई। पुलिस की ERV-246 टीम को एक सूचना मिली कि सिकंदरपुर मेट्रो स्टेशन के पास एक काले रंग की स्कॉर्पियो के चालक और उसके साथ बैठे एक अन्य व्यक्ति के साथ पब्लिक द्वारा मारपीट और तोड़फोड़ की जा रही है।

मौके पर पहुंची पुलिस टीम को ERV-246 के इंचार्ज ने बताया कि उन्हें एक संदिग्ध काले रंग की स्कॉर्पियो के बारे में सूचना मिली थी, जिस पर काली फिल्म लगी थी और पीछे नंबर प्लेट भी नहीं थी। कुछ ही देर बाद वही स्कॉर्पियो तेज रफ्तार से उनकी ओर से गुज़री और इफको चौक की तरफ बढ़ गई।

गाड़ी इफको चौक से वापस MG रोड की तरफ मुड़ी और इफको चौक पर लगे पुलिस नाके को तोड़कर MG रोड पर दौड़ती रही। पुलिस ने हूटर बजाकर गाड़ी को रोकने का प्रयास किया, लेकिन स्कॉर्पियो चालक ने अनदेखा कर दिया। जब गाड़ी फिर से सिकंदरपुर मेट्रो स्टेशन के नीचे पहुंची, तो भीड़ देखकर चालक ने गाड़ी रोक दी। भीड़ से बचने के लिए चालक ने लापरवाही और तेज़ी से गाड़ी को पीछे किया और पुलिस की ERV गाड़ी में टक्कर मार दी।

भीड़ ने गाड़ी चालक और उसमें बैठे व्यक्ति के साथ मारपीट शुरू कर दी। पुलिस टीम ने भीड़ को शांत किया और पूछताछ करने पर चालक ने अपना नाम भारत (निवासी सलावतपुर खेड़ी, थाना खेकड़ा, जिला बागपत, उत्तर प्रदेश)   बताया।

पुलिस ने तुरंत संबंधित धाराओं के तहत अभियोग दर्ज कर भारत और साहिल तंवर को गिरफ्तार कर लिया। सहायक पुलिस आयुक्त सदर यशवंत HPS भी उस समय पेट्रोलिंग पर थे और उन्होंने भी इस गाड़ी को काबू करने के संबंध में संदेश जारी किए और स्वयं भी प्रयास किए। पुलिस टीमों के संयुक्त प्रयासों से आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।

Gurugram News Network
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!