Sapna Old Dance: ‘चोली के पीछे’ गाने पर सपना ने मारे ऐसे ठुमके, बार बार देखा जा रहा Video

Sapna Choudhary Dance: सपना चौधरी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है।  सपना चौधरी को करोड़ों लोग पसंद करते हैं। सोशल मीडिया पर सपना चौधरी के गानें इंटरनेट पर धूम मचा रहे हैं। लेकिन कई बार डांस के समय ऐसा भी हो जाता है जिससे हंगामा खड़ा हो जाता है।

nn

ऐसा ही सपना चौधरी के साथ हुआ जब वह एक कार्यक्रम में डांस को लेकर बहस हो गई। लेकिन बाद में जो हुआ उसे देखकर आप भी दंग रह जाएंगे

nn

nफरमाइशी गाने को लेकर हुआ विवाद 

nn

ये वीडियो साल 2018 का है, जिसे खुद ‘सपना चौधरी’ नाम के चैनल ने शेयर किया है। इसे अब तक 6 लाख 28 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। 

nn

वहां मौजूद दो-तीन लोगों से उनकी बहस हो रही है। आवाज तो साफ नहीं आ रही है, लेकिन ऐसा लगता है कि ये बहस “फरमाइशी” गाने को लेकर हो रही है। गांव वाले सपना से ये गाना स्पेशली परफॉर्म करने की रिक्वेस्ट कर रहे हैं। 

nn

सपना का धमाकेदार जवाब

nn

वीडियो में शुरुआत में लगता है कि सपना इस गाने को करने से मना कर रही हैं। लेकिन, जब गांव वाले उन्हें गाने के लिए मनाते हैं, तो माहौल गर्मा जाता है। मगर, सपना चौधरी हैं, तो पीछे हटने वाली नहीं! जैसे ही शोर थोड़ा कम होता है, वहां मशहूर फिल्म “खलनायक” का गाना “चोली के पीछे क्या है” बजना शुरू होता है।

nn

nn

इसके बाद तो क्या, सपना अपने शानदार डांस से सबका दिल जीत लेती हैं। तालियों और सीटियों की गड़गड़ाहट इस बात का सबूत है।ये वीडियो इस बात का सबूत है कि सपना चौधरी सिर्फ एक डांसर ही नहीं, बल्कि एक शानदार एंटरटेनर भी हैं। वह किसी भी परिस्थिति को अपने पक्ष में मोड़ना बखूबी जानती हैं।

Manu Mehta

मनु मेहता पिछले लगभग 18 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों (ANI News, News Express, TV 9,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!