Gurugram News Network – मामूली विवाद में युवकों द्वारा निजी बस के ड्राइवर व कंडक्टर के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि मारपीट के दौरान आरोपियों ने कंडक्टर से बैग छीन लिया जिसमें टिकट मशीन थी। इसके साथ ही कंडक्टर के गले से सोने की चेन भी छीन ली। घायल कंडक्टर को एसजीटी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही राजेंद्रा पार्क थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में सिलानी गेट झज्जर के रहने वाले प्रमोद कुमार ने बताया कि वह बस कंडक्टर हैं और उनकी बस झज्जर से गुरुग्राम रूट पर चलती है। 29 फरवरी की दोपहर को उनकी बस झज्जर से गुरुग्राम के लिए चली थी। बस को ड्राइवर जोगिंद्र लेकर आ रहा था। फर्रूखनगर में जब उन्होंने सवारी उतारी तो एक युवक ड्राइवर जाेगिंद्र से किसी बात को लेकर लड़ाई करने लगा। इस पर उन्होंने बीच बचाव करते हुए झगड़ा शांत करा दिया। इसके बाद जब बस साढराणा मोड़ के पास पहुंची तो यहां कुछ युवक बस में चढ़े जिन्होंने ड्राइवर को पीटना शुरू कर दिया।
बीच बचाव में जब वह आए तो आरोपियों ने उन पर भी हमला कर दिया और उनके हाथ से बैग छीन लिया। इसके अलावा उनके गले में मौजूद सोने की चेन भी आरोपियों ने तोड़ ली। उन्होंने पुलिस को बताया कि बैग में टिकट मशीन थी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए जिसके बाद कंडक्टर को एसजीटी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। सूचना मिलते ही राजेंद्रा पार्क थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कंडक्टर से शिकायत लेकर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।