Gurugram News Network – ब्लड सैंपल देने के बहाने लैब टेक्नीशियन को घर बुलाकर बंधक बनाकर लूट करने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने के बाद टेक्नीशियन की पेंट उतारकर वीडियो भी बनाई। इस वारदात के बारे में किसी को भी बताने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी। इसकी शिकायत उसने पुलिस को दी। साइबर थाना साउथ पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में सोहना के रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि वह एक डायग्नोस्टिक लैब में कार्यरत हैं। वह घर-घर जाकर ब्लड सैंपल कलेक्ट करते हैं। 9 जनवरी को उनकी बात राजीव अरोड़ा नामक व्यक्ति से हुई जिसने खुद को बादशाहपुर का निवासी बताया। बातचीत के बाद राजीव ने उसे ब्लड सैंपल लेने के लिए बादशाहपुर में बुलाया। दी गई लोकेशन पर जब व्यक्ति पहुंचा तो राजीव उसे अपने साथ अपने रूम पर ले गया जहां पहले से ही तीन लोग मौजूद थे। यहां जाते ही उन सभी ने उसे काबू कर लिया और उसे डरा-धमका कर उसका मोबाइल ले लिया।
UPI का पिन कोड पूछकर आरोपियों ने उसके बैंक खाते से कई जगह करीब एक लाख 87 हजार रुपए ट्रांसफर करा लिए। इसके बाद आरोपियों ने उसकी पेंट उतार दी और उसकी वीडियो बनाई। इस वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर आरोपियों ने उसे मौके से भगा दिया। डर के मारे उसने पहले तो यह बात किसी को नहीं बताई, लेकिन अब उसने हिम्मत जुटाकर पुलिस को इसकी शिकायत दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।