गुरुग्राम के कैब वाले लुटेरे, केस दर्ज़
Gugugram News Network- लॉकडाउन के बाद शहर में लोगों की आवाजाही शुरू होते ही एक बार फिर कैब वाले लुटेरे सक्रिय हो गए हैं I राहगीरों को उनके गंतव्य तक छोड़ने के नाम पर उनसे लूटपाट की वारदात को अंजाम देने का मामले सामने आने लगे हैं I पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस तो कर लिया है, लेकिन आरोपियों का कोई सुराग तक हाथ नहीं लग पाया है I
मूल रूप से भोंडसी निवासी सोमदत ने बताया कि वह दिल्ली जाने के लिए राजीव चौक पर शनिवार सुबह छह बजे बस का इंतजार कर रहे थे I इस दौरान एक कैब आई जिसमें पहले से तीन लोग मौजूद थे I इस कैब में वह दिल्ली के करोल बाग जाने के लिए बैठ गए। कैब के चलते ही तीनों युवकों उसे काबू कर मारपीट शुरू कर दी I उसके पास मौजूद 35 हजार रुपए नकद, एक-एक सोने व चांदी की अंगूठी छीन ली I
आरोपियों ने अपनी कैब को सुखराली एलिवेटेड यूटर्न फ्लाईओवर पर चढा लिया और पहले उसके मोबाइल को सडक पर फेंक कर तोड़ दिया और बाद में उसे चलती गाडी से धक्का देकर फरार हो गए I इस पर उन्होंने लोगों की मदद से पुलिस को सूचना दी I शिवाजी नगर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है I