Gurugram News Network – सेक्टर-37 डी की बीपीटीपी स्पेसियो सोसाइटी के निवासी उस वक्त सेक्टर-10 थाने पहुंच गए जब बिल्डर की मनमानी के खिलाफ जिला प्रशासन ने कोई सुनवाई नहीं की। बिल्डर की मनमानी पर लगाम लगाने में न केवल डीटीपी बल्कि जिला प्रशासन भी नाकाम हो रहा है। यही कारण है कि बिल्डर अब विजिटर पार्किंग और कॉमन एरिया पर कब्जा कर उसे बेचने की फिराक में है। इससे गुस्साए लोगों ने सेक्टर-10 थाना पुलिस को शिकायत दी। लोगों का कहना है कि उनकी शिकायत पर जल्द ही कार्रवाई न हुई तो वह सड़कों पर उतरने को मजबूर हो जाएंगे।
सोसाइटी निवासी सौरभ व अन्य ने बताया कि सोसाइटी की लिफ्ट लोगों के लिए डर का कारण बनी हुई है। इस सोसाइटी में रहने वाले 700 से ज्यादा परिवार इस लिफ्ट के कारण सहमे हुए हैं। चलते हुए लिफ्ट अचानक झटके मारने लगती है तो कभी सीधे बेसमेंट में तो कभी टॉप फ्लॉर पर पहुंच जाती है। ऐसे में लोगों को हादसा होने का डर बना हुआ है। इस बारे में वह बिल्डर समेत मेंटीनेंस एजेंसी से भी कई बार बात कर चुके हैं, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही।
सोसाइटी आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि सोसाइटी के बेसमेंट में पानी टपकता रहता है। जिसमें मच्छर पनप रहे हैं। इसके अलावा बिल्डर विजिटर पार्किंग को शेड बनाकर बेचने की तैयारी कर रहा है। इसके अलावा कॉमन एरिया पर भी कब्जा करने का प्रयास कर रहा है। इसके अलावा भी सोसाइटी में कई ऐसी समस्याएं हैं जिनके लिए वह बिल्डर से समाधान की मांग कर चुके हैं, लेकिन वह कोई सुनवाई नहीं कर रहा।
लोगों का आरोप है कि उन्होंने बिल्डर के खिलाफ सीएम विंडो पर भी शिकायत दी थी, लेकिन उस पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। डीटीपी को शिकायत देने के बाद भी कोई समाधान नहीं हुआ। ऐसे में अब उन्होंने पुलिस को बिल्डर के खिलाफ केस दर्ज करने व उनकी समस्याओं का समाधान कराने की गुहार लगाई है। लोगों ने साफ कर दिया कि यदि उनकी समस्या का जल्द ही समाधान नहीं हुआ तो वह सड़कों पर उतरने से पीछे नहीं हटेंगे। वहीं, इस बारे में जब बीपीटीपी बिल्डर के प्रतिनिधि से बात करने का प्रयास किया गया तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया।