Gurugram News Network – शादी समारोह से घर लौट रहे युवक से मारपीट कर लूटपाट किए जाने का मामला सामने आया है। वारदात को अंजाम दो परिचितों ने पुरानी रंजिश में दिया है। खेड़कीदौला थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में शिकोहपुर के रहने वाले हेमंत ने बताया कि 10 मार्च को वह पारिवारिक शादी में शामिल होने के लिए गांव के स्टेडियम में गया था। यहां से रात करीब सवा 11 बजे वापस लौटते वक्त स्टेडियम के गेट के गांव के ही विकास व नितिन मिल गए जिन्होंने उससे मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान तरुण भी आ गया जिसने उसे पीछे से पकड़ लिया और आरोपियों ने उस पर लोहे की राॅड से वार कर घायल कर दिया। आरोपियों ने उसके हाथ से सात तोले का सोने का कड़ा व पर्स छीन लिया और उसे जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।
इसके बाद पीड़ित को लोगों ने आर्वी अस्पताल में भर्ती कराया और इसकी सूचना पुलिस को दी। हेमंत ने पुलिस को बताया कि उसका पहले भी इन आरोपियों से झगड़ा हुआ था जिसकी शिकायत उसने पुलिस को दी थी। इस शिकायत को बंद कराने के लिए वह दबाव बना रहे थे। इसके साथ ही पंचायत में उनका राजीनामा भी हो गया था, लेकिन आरोपी उससे रंजिश रखे हुए थे जिसके कारण उन्होंने वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।