Republic Day 2026 : CM सैनी 26 जनवरी को गुरुग्राम में फहराएंगे तिरंगा:पंचकूला में गवर्नर
नए जिले हांसी में खट्टर रहेंगे; लिस्ट में राव इंद्रजीत का नाम नहीं

Republic Day 2026 : गणतंत्र दिवस समारोह की आधिकारिक सूची जारी; हांसी में खट्टर और पंचकूला में राज्यपाल संभालेंगे कमान, राव इंद्रजीत का नाम गायब
हरियाणा सरकार ने 26 जनवरी 2026 को गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर राज्य भर में होने वाले ध्वजारोहण कार्यक्रमों की आधिकारिक सूची जारी कर दी है। इस बार के आयोजन कई मायनों में राजनीतिक रूप से भी चर्चा का विषय बने हुए हैं।
मुख्यमंत्री और राज्यपाल का कार्यक्रम जारी शेड्यूल के अनुसार, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी इस वर्ष साइबर सिटी गुरुग्राम में तिरंगा फहराएंगे और प्रदेशवासियों को संबोधित करेंगे। वहीं, राज्य के राज्यपाल असीम घोष राजधानी के निकट पंचकूला में आयोजित होने वाले मुख्य राज्य स्तरीय समारोह की अध्यक्षता करेंगे।

दिग्गजों की तैनाती और नई जिले की सुगबुगाहट सूची में सबसे चौंकाने वाला और महत्वपूर्ण नाम पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का है, जो हांसी में ध्वजारोहण करेंगे। हांसी को लंबे समय से जिला बनाने की मांग उठती रही है और सरकार द्वारा वहां पूर्व मुख्यमंत्री को भेजना इस क्षेत्र के बढ़ते राजनीतिक महत्व को दर्शाता है।
राव इंद्रजीत सिंह के नाम पर सस्पेंस इस पूरी लिस्ट में सबसे ज्यादा चर्चा केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के नाम की कमी को लेकर हो रही है। आधिकारिक सूची में उनका नाम शामिल नहीं होना राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है, हालांकि सरकार की ओर से इस पर कोई स्पष्टीकरण अभी तक नहीं आया है।
प्रशासन ने सभी समारोहों के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं और गुरुग्राम में होने वाले सीएम के कार्यक्रम को लेकर विशेष तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।













