टेक्नोलॉजी

Realme लाया सबसे सस्ता Waterproof Smartphone, जाने फीचर्स

रियलमी ने देश में अपना नया फोन Realme 14x 5G लॉन्च करने की एक तिथि का एलान कर दिया है. यह फोन 18 दिसंबर को बाज़ार

रियलमी ने देश में अपना नया फोन Realme 14x 5G लॉन्च करने की एक तिथि का एलान कर दिया है. यह फोन 18 दिसंबर को बाज़ार में आ जाएगा. कंपनी ने एक्स पर लिखा, “पावर और मजबूती का यह जबरदस्त जोड़ी! देश का पहला 15 हजार रुपये से सस्ता IP69 फोन भारत में आ रहा है. क्या आप #Dumdaar5GKiller #realme14x5G के लिए तैयार बैठे हैं? लॉन्च और सेल 18 दिसंबर को होगी.’

रियलमी ने अपने नए फोन Realme 14x 5G के बेहद खास फीचर्स की सुचना दे रही है. यह फोन पानी से बचाने वाले IP69 प्रोटेक्शन के साथ मार्किट में आएगा. कंपनी ने कुछ तस्वीरें सभी के साथ शेयर भी की, जिनमें फोन के तीन रंग – रेड, ब्लैक और येलो दिखाई दे रहे हैं.

Realme 14x 5G Expected Price

रियलमी 18 दिसंबर को अपने नए फोन Realme 14x 5G का दाम बताएगी. कंपनी ने कहा कि इस फोन का दाम 15,000 रुपये से कम होगी. रियलमी इंडिया ने एक पोस्ट में यह भी लिखा, ‘गर्मी? पानी? लाओ इसे! #realme14x5G देश का पहला 15,000 रुपये से कम दाम वाला IP69 फोन है – बेजोड़ ताकत और स्टाइल.’

Realme 14x 5G Expected Specs

नई खबरों के अनुसार, Realme 14x 5G देश में 18 दिसंबर को लॉन्च होने वाला है. इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच की HD+ IPS LCD स्क्रीन होने की एक आशंका है. यह फोन 3 स्टोरेज कॉन्फिगरेशन्स में भी बाजार में आ सकता है: 6GB रैम + 128GB, 8GB रैम + 128GB, और 8GB रैम + 256GB.

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker