टेक्नोलॉजी

WhatsApp पर बदलेगा चैटिंग का अंदाज! अब करेंगे मैसेज ट्रांसलेट; जाने

क्या आप भी WhatsApp पर ट्रांसलेशन का फीचर चाहते है? ऐसा लगता है कि लोग इस फीचर का काफी इंतजार कर रहे हैं. WhatsApp

क्या आप भी WhatsApp पर ट्रांसलेशन का फीचर चाहते है? ऐसा लगता है कि लोग इस फीचर का काफी इंतजार कर रहे हैं. WhatsApp दुनिया भर में सबसे अधिक प्रयोग इस्तेमाल होने वाला मैसेजिंग ऐप है, इसलिए कंपनी चाहती है कि हर एक यूजर्स आसानी से इसमें बात कर सकें. इसीलिए, WhatsApp का एक नया फीचर लाने की तैयारी में है जो मैसेज और अपडेट्स को एक भाषा से दूसरी भाषा में बदल देगा.

चल रही है टेस्टिंग

WABetaInfo नाम की एक वेबसाइट के मुताबिक, WhatsApp पर एक नया फीचर बना रहा है. इस फीचर से विभित्र भाषा बोलने वाले लोग आसानी से बात कर पाएंगे. अभी यह फीचर टेस्टिंग में है और इसे Android के 2.24.26.9 वर्जन में देखा जा सकता है. यह फीचर यूजर्स की प्राइवेसी और सिक्योरिटी को प्रभावित नहीं करता.

WABetaInfo के अनुसार, यह ट्रांसलेशन फीचर आपके फोन पर ही काम करेगा, इसलिए आपकी चैट हर तरह से सुरक्षित रहेगी. यह फीचर डेटा को क्लाउड पर नहीं भेजेगा, बल्कि आपके फोन में पहले से ही डाउनलोड कि गयी भाषा पैक्स का प्रयोग करेगा. इतना ही नहीं इससे आपका डेटा भी कहि नहीं जाएगा.
कैसे काम करेगा ये फीचर?

जब यह फीचर तैयार होगा, तो आप भाषा पैक डाउनलोड कर ऑफलाइन भी मैसेज ट्रांसलेट कर सकते है. आपको इंटरनेट की कोई आवश्यकता नहीं होगी. इससे आपकी प्राइवेसी भी काफी सुरक्षित रहेगी और आप कहीं भी, कभी भी मैसेज भेज पाएंगे.

WhatsApp चाहता है कि आपका डेटा हमेशा सुरक्षित रहे, इसलिए यह मैसेज को आपके फोन पर ही ट्रांसलेट कर देगा. पर, क्योंकि यह ट्रांसलेशन आपके फोन में पहले से ही डाउनलोड हुई भाषा पैक्स से होगा, इसलिए कभी-कभी गलतियां होती हैं. हालांकि, यह ट्रांसलेशन आपको मैसेज समझने में मदद करेंगे.

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker