नौकरी दिलाने के नाम पर महिला से रेप
Gurugram News Network- नौकरी दिलाने के बहाने महिला को होटल में ले जाकर रेप करने का मामला सामने आया है I पीड़िता ने यह आरोप परिचित प्रॉपर्टी डीलर पर लगाया है I महिला थाना ईस्ट ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है I
32 साल की महिला ने बताया कि वह सोहना निवासी गिरधारी लाल के साथ प्रॉपर्टी डीलिंग का कार्य करती थी I कुछ समय तक कार्य करने के बाद उसने यह कार्य छोड़ दिया I अब वह नौकरी की तलाश कर रही थी I महिला ने बताया कि उसने नौकरी दिलाने के लिए गिरधारी लाल से बात की I गिरधारी लाल ने अपने परिचित के पास नौकरी दिलाने का वादा किया I पीड़िता का आरोप है कि 15 अगस्त को आरोपी उसे नौकरी दिलाने के बहाने सेक्टर-38 स्थित ओयो होटल बुलाया I यहां उसका इंटरव्यू होने की बात कही I
आरोपी ने मौके का फायदा उठाकर उसके साथ रेप किया I विरोध करने पर पीड़िता को मारने की धमकी दी I इस पर उसने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया I महिला थाना पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है I तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी I