नशे में धुत युवती ने किया हंगामा
Gurugram News Network- गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड़ स्थित एक अहाते पर नशे में धुत युवती ने जमकर हंगामा किया I आलम यह रहा कि अहाते पर तैनात महिला बाउंसर भी महिला को कंट्रोल करने में विफल रही I सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को गिरफ्तार कर लिया I सेक्टर-65 थाना पुलिस ने बताया कि युवती को जमानत मिल गई है I
सेक्टर-62 गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड़ स्थित बूटलेगर्स रिपब्लिक के मालिक रजत गुप्ता ने बताया कि उन्होंने अनुमत ककश अहाते को संचालित करने के लिए सचिन को लगाया हुआ है I उन्होंने पुलिस को बताया कि 15 अगस्त की रात करीब 8 बजे जलवायु विहार नोएडा निवासी युवती अहाते में शराब पीने के लिए आई थी I नशे में धुत होकर युवती ने यहां मौजूद लोगों से मिसबिहेव करना शुरू कर दिया I
इस दौरान यहां मौजूद महिला बाउंसर रोहिणी सिंह ने उसे काबू करने का प्रयास किया, लेकिन उसकी यह कोशिश विफल रही I इसके साथ ही युवती ने उन्हें व यहां मौजूद लोगों को धमकी देनी शुरू कर दी I इस पर उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर मौके पर बुलवाया I सेक्टर-65 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है I पुलिस ने बताया कि युवती को जमानत मिल गई है I