Railway News : हरियाणा के इस जिले से होकर गुजरेगी दिल्ली से जम्मू तक नई रेलवे लाइन, लोगों को मिलेगा बड़ा फायदा

Railway News : जिस तरह देश में सभी राज्यों से आपस में कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए हाईवे और एक्स्प्रेसवे बनाए जा रहें है। उसे प्रकार अब रेलवे ने अपने क्षेत्र में सभी राज्यों की आपसी कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए नई रेलवे लाइन बिछाने का काम शुरू कर दिया है। ताकि सभी लोग रेल के माध्यम से भी अपनी यात्रा पूरी कर सके।

हाल ही Railway ने दिल्ली से जम्मू तक बिछने वाली लगभग 600 किमी लंबी रेल लाइन का सर्वे पूरा कर लिया है। कंपनी ने सर्वेक्षण से जुड़ी FSL यानी एलाइन्मेंट रिपोर्ट अंबाला मंडल रेल प्रबंधक को सौंप दी है।

इस पर Railway विभाग से जुड़े अधिकारियों ने अपना काम शुरु कर दिया है कि किस प्रकार से लाइन बिछाई जाएगी और इस पर ट्रेनों का संचालन कैसे किया जाएगा।

इस परियोजना पर करोड़ों रुपये की अंतिम मोहर Railway बोर्ड की ओेर से लगाई जाएगी। इस लेकर भी विभागीय अधिकारी कार्रवाई में जुट गए हैं ताकि कंपनी द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट का आंकलन करने के बाद नई रेल लाइन से जुड़ी प्रस्तुति Railway बोर्ड के समक्ष दी जा सके।

कंपनी ने किया सर्वे

इस परियोजना को जांच करवाने की जिम्मेदारी Railway ने पूना की एक कंपनी को दी थी जो इस कार्य में पूरी तरह से माहिर है। Railway से निर्देश मिलते ही कंपनी ने अप्रैल 2024 में नई रेल लाइन का सर्वे शुरु कर दिया था।

इस लाइन का सर्वे तीन चरणों में किया गया। दिल्ली से अंबाला, अंबाला से जालंधर और जालंधर से जम्मू तक। दिल्ली, अंबाला और जालंधर मंडल को रिपोर्ट भेजी गई है ताकि परियोजना सिरे चढ़ते ही प्रत्येक मंडल अपने-अपने हिस्से यानी 200 किमी की नई रेल लाइन की देख-रेख कर सके।

फैसला Railway पर

प्राप्त जानकारी अनुसार दिल्ली से अंबाला तक दो नई रेल लाइन और अंबाला से जम्मू तक एक रेल लाइन बिछाई जाएगी लेकिन यह फैसला Railway की अंतिम रिपोर्ट पर निर्भर करेगा कि दिल्ली से जम्मू तक दोहरी लाइन बिछाई जाएगी या कि एकल, अभी संबंधित विभाग को भी इसकी जानकारी नहीं है, उन्हें मात्र सर्वे करवाकर रिपोर्ट जमा करवाने के निर्देश दिए गए थे।

ये होगा फायदा

दिल्ली से जम्मू तक दो रेल लाइन बिछी हुई हैं। इसमें एक अप तो एक डाउन लाइन है यानी की दिल्ली और जम्मू की तरफ से आवागमन करने वाली रेल लाइनें। लेकिन लगातार ट्रेनों की बढ़ रही संख्या के कारण इन Railway लाइनों पर यातायात भार काफी बढ़ गया है। इसलिए कई बार एक ट्रेन को निकालने के चक्कर में दूसरी को बीच रास्ते रोकना पड़ता है और इस कारण ट्रेनें लेट हो जाती हैं।

संचालन

मौजूदा समय में दिल्ली से जम्मू तक प्रतिदिन लगभग 50 से अधिक ट्रेनों का संचालन होता है जोकि अलग-अलग रेल मार्गों से जम्मू पहुंचती हैं। अगर अंबाला की बात करें तो अंबाला कैंट से लगभग 20 ट्रेनें जम्मू जाती हैं। इनमें वंदे भारत सहित हमसफर व अन्य कई ट्रेनें शामिल हैं।

दिल्ली से जम्मू तक बिछने वाली रेल लाइन का सर्वे हो गया है। इसका एफएलएस यानी एलाइन्मेंट सर्वे रिपोर्ट मिली है जोकि आगामी कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग को भेजी गई है। रिपोर्ट के आधार पर ट्रैफिक सहित कई अन्य अहम जानकारियां मांगी गई हैं। इसके बाद फाइनल रिपोर्ट तैयार करके Railway के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी।

Manu Mehta

मनु मेहता पिछले लगभग 18 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों (ANI News, News Express, TV 9,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!